06 मई 2022: झारखंड की मुख्य खबरे

80 लाख रुपए का डोडा बरामद

खूँटी।पूरी फिल्मी स्टाइल में तस्करी कर रहा था। दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा में जिस प्रकार अभिनेता दूध के टैंकर में चंदन लकड़ी की तस्करी करता है, ठीक उसी तरह खूंटी में तस्कर डोडा की तस्करी कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब सायको थाना क्षेत्र से ट्रक और टैंकर से डोडा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों टैंकर से 54 क्विंटल से अधिक डोडा बरामद किया है।इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, कई अन्य सामान भी बरामद हुआ है। बारामद डोडा की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गयी है।

Ranchi:दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से सोना लूटकर अपराधी फरार

राँची:राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड में दिनदहाड़े जेवर दुकान से सोना लूटकर फरार। दुकान में रखे तीन सौ ग्राम सोना, सोने-चांदी के आभूषण के अलावा 50 हजार रुपए सफेद बोरी में भरकर बाइक से अपराधी फरार हो गया।बताया जाता है कि कंगन ज्वेलर्स दुकान में गुरुवार दोपहर 2 बजे तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि अपराधी नगदी भी लेकर भागा है।

श्रीलंका में फंसे सभी 19 मजदूरों की होगी घर वापसी, 6 मई को 2 बजे झारखण्ड पहुचेंगे।

श्रीलंका में फंसे सभी 19 मजदूरों की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही काम कर रहे कंपनी से मजदूरों का बकाया राशि कुल रू 8,68,777 का भुगतान कर एवं उनके घर वापसी के लिए टिकट भी कर दिया गया है। आज सुबह 3 बजे सभी हवाई जहाज से घर वापसी कर रहे है। सभी मजदूर 6 मई को , 2 बजे झारखण्ड पहुँच रहे है। राज्य की माइग्रेट कंट्रोल रूम लगातार मजदूरों के संपर्क में है।

Ranchi:हथियार खरीद-बिक्री करने पहुँचा था,तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

राँची।जिले के मांडर थाना की पुलिस ने रेफरल अस्पताल के पास हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में महबूब आलम उर्फ गुड्डू, सोहैल अंसारी और इश्तियाक अंसारी शामिल है। तीनों अपराधी मांडर के रहने वाले हैं। इन अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, रिवाल्वर और तीन गोली बरामद की गई है।

धनबाद: अपराध, मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से अपराधियों ने की एक लाख की चेन_छिनतई

धनबाद : धनबाद में आए दिन तरह तरह के अपराध की खबरें सामने आ रही हैं, फिर चाहे वो अवैध उत्खनन हो, हत्या, रंगदारी, चोरी, धमकी या फिर हो छिनतई.
ताजा मामला हरि नारायण कॉलोनी बरमसिया का है जहाँ सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली अनिता देवी से दो अपराधियों ने लगभग 1 लाख रुपए की सोने की चेन झपट कर चलते बने.
महिला का कहना है कि एक व्यक्ति बहुत देर से उनका पीछा कर रहा था, और मौका देखते ही गले से चेन झपट लिया, तभी बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी वहां आया और दोनों देखते ही देखते वहां से भाग निकले. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुजरात रवाना, केंद्र से करेंगे बूस्टर डोज और एम्स की मांग

रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुजरात में आयेजित बैठक में देश भर के स्वास्थ्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक से ठीक पहले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया, कि वो बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने झारखंड के लिए तीन एम्स की मांग करेंगे. एक जमशेदपुर के लिए दूसरा एम्स धनबाद के लिए और तीसरा एम्स झारखंड की राजधानी रांची के लिए मांगेंगे.

राज्य को मिलें फ्री में बूस्टर डोज
मंत्री ने कहा कि हमारा राज्य एक आदिवासी राज्य है. यहां भी कोरोना बूस्टर डोज का पैसा लग रहा है. जिससे लोगों में निराशा है. कम संख्या में लोग टीका ले रहे है. मैं केंद्र सरकार से झारखंड के लोगों को बूस्टर डोज फ्री में देने की भी मांग करूंगा. इस बैठक में झारखंड के लिए योजनाओं की हिस्सेदारी 60 और 40 के बजाय 90 और 10 प्रतिशत करने की मांग होगी.

गिरिडीह: ट्रेन से कटकर युवक के हुए दो टुकड़े, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर रही है जांच

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के कोडरमा-मधुपुर रेल पथ में हरिचक स्थित रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौ”त हो गई है। युवक का शरीर दो हिस्सों में बंटा था। उसकी इस दर्दनाक मौ,त पर घटना स्थल पर मौजूद लोगों दिल दहल गया। युवक की पहचान गिरिडीह के सिहोडीह निवासी राजेश दास के रूप में कई गयी है।घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सिहोडीह निवासी 17 वर्षीय राजेश दास अपने फुआ के घर पैसा देने जा रहा था इसी क्रम में वो ट्रेन की चपेट में आ गया।

झारखंड हाईकोर्ट ने अमीषा पटेल की याचिका खारिज की

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। धोखाधड़ी के मामले में फिल्म अभिनेत्री की ओर से दायर याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में गुरुवार को अमीषा पटेल की याचिका पर सुनवाई हुई। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को धोखाधड़ी मामले में किसी तरह की राहत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी।
अमीषा पटेल के खिलाफ रांची जिले के हरमू के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अजय कुमार सिंह को अमीषा पटेल ने फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर दिया था। फिल्म देशी मैजिक बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को ढाई करोड़ रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किया था।
फिल्म नहीं बनने पर अजय कुमार सिंह ने पैसे की मांग की तो अभिनेत्री अमीषा पटेल ने उन्हें चेक दिया, जो बाउंस हो गया था। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा।

बोकारो :  चन्द्रपुरा प्रखंड में स्क्रूटनी के दौरान पांच ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन रद्द

Bokaro : चन्द्रपुरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई, 2022 को मतदान होना है. गुरुवार को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के उपरांत 530 ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये हैं, जिसमें कुल 535 ग्राम पंचायत सदस्य के लिये प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. समीक्षा के उपरांत कुल 05 प्रत्याशियों की जाति प्रमाण पत्र अप्राप्त रहने के कारण नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिये गये.

हजारीबाग: 42 दिन बाद भी मरीज का ऑपरेशन नहीं, लापरवाही का आरोप

शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक की लापरवाही उजागर हुई है. मरीज ने चिकित्सक पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है. मरीज ने अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग के डॉ शंकर श्रीनिवास पर कमीशन के लिए एक महिला की टूटी हड्डी का 42 दिन के बाद भी ऑपरेशन ना करने का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार मरीज सीता देवी उम्र लगभग 60 साल है. उनका पैर टूटने के बाद 23 मार्च से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनका इलाज विभागाध्यक्ष डॉक्टर शंकर श्रीनिवास कर रहे हैं. लेकिन आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने के बावजूद मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सर्जरी के इनप्लांट के लिए 20 हजार का डिमांड डॉक्टर ने किया है. मरीज के परिजनों ने इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार को भी दी. साथ ही डीसी से लेकर जनप्रतिनिधि को वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई. इसके बावजूद डॉक्टर ने ऑपरेशन नहीं किया.

झारखंड में अगले छह दिन अलग अलग हिस्सों में बारिश, तीखी गर्मी से राहत की संभावना

राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में लोगों को अब अगले छह दिन तीखी गर्मी से थोड़ी निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 11 मई तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की उम्मीद जतायी है. इस बारिश का असर कमोवेश पूरे राज्य के तापमान पर पड़ेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में उछाल की संभावना कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *