काट देंगे घर की बिजली: फर्जी मैसेज भेज कर हो रही है ठगी।

साइबर अपराधी लोगो को ठगने के नए नए तरीके ढूंढते रहते है और आए दिनों में लोगों से पैसे ठगते रहते है। ऐसा ही नया मामला अब झारखंड में आया है। जिसमे लोगो को बकाया बिजली के भुगतान को लेकर फर्जी मैसेज भेज कर ऑनलाइन ठगी की जा रही है।

क्या है मामला?

साइबर अपराधियों ने लोगो को ठगने के लिए नया तरीका अपनाया है। वैसे लोग जिनकी बिजली का बिल का भुगतान नहीं हुआ है या लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरा गया है, उनको ऊर्जा विभाग से फर्जी मैसेज भेजे जा रहे है। मैसेज में लिखा होता है कि “पिछले महीने के बिजली बिल का बकाया होने के कारण आज रात तो 10.30PM आपके घर की बिजली काट दी जाएगी। शीघ्र +919064762938 नंबर में विद्युत अधिकारी से संपर्क करें”

इसके बाद दिए गए नंबर में फोन करने पर आधार डिटेल, बैंक डिटेल, खाता की जानकारी मांगकर ऑनलाइन ठगी की कोशिश की जा रही है।

सरकार के ऊर्जा विभाग ने जारी की है चेतावनी

मामले को संज्ञान में लेते हुए झारखंड सरकार ऊर्जा विभाग ने लोगो को जागरूक करने के लिए एक चेतावनी जारी की है।ऊर्जा विभाग,

झारखण्ड सरकार के संज्ञान में आया है कि अज्ञात श्रोतों से झारखण्ड बिजली वितरण | निगम लि० के नाम का गलत उपयोग करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को SMS / Whatsapp पर गलत संदेश भेजकर भ्रमित किया जा रहा है, जिसका एक उदाहरण निम्नवतः है:

“Dear Consumer important information after 10:30 PM Today The Electricity connection of your house will be disconnection from the Power office because previous month bill is not updated to keep continue your connection please immediately contact with our Electricty power officer customer support. +919064762938 Thank you.”

इस तरह के SMS/Whatsapp का मुख्य उद्देश्य साईबर फ्रॉड के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को | ठगी का शिकार बनाना है।

मैसेज आने पर करें शिकायत

राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि यदि इस प्रकार का कोई भी SMS / Whatsapp आपको प्राप्त होते हैं तो इस पर सीधे किसी प्रकार का प्रतिउत्तर ( Respond) / कार्रवाई नहीं करें तथा इसकी सूचना निम्नांकित मेल आई०डी० / मोबाईल नंबर पर अवश्य दें: –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *