• डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती है आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा
रामगढ़ । संवाददाता
आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ में अध्य्यनरत अंशिका कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके बदौलत वे स्कूल की टॉपर पर कब्जा जमाया। वह सफलता का श्रेय पिता योगेंद्र मंडल, माता रेणु मंडल, प्राचार्य पंकज जैन सहित तमाम शिक्षकों को देती हैं। कहा कि सभी ने मिलकर पढ़ाई के प्रति मुझे हमेश मोटिवेट किया। साथ ही सोशल मीडिया का न के बराबर प्रयोग करती हूं। इंटरनेट का उपयोग केवल पढ़ाई से संबंधित विषयों के लिए करने की बात कही। इसके अलावा भविष्य में डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती हूं। यदि मैं डॉक्टर बनती हूं तो मेरी कोशिश होगी कि कम पैसे में आमलोगों की सेवा कर सकूं। साथ ही आपातकाल की स्थिति में आमलोगों को नि:शुल्क सेवा देने की बात कही। विश्व में मानवता की सेवा सबसे बड़ी है। इसे आगे हरहाल में आगे बढ़ाना चाहती हूं। ताकि अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकूं। प्रबंध समिति अध्यक्ष सह ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह, प्राचार्य पंकज जैन ने अंशिका को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
