• सीबीएसई 10वीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सम्मानित
रामगढ़ | संवाददाता
शहर के गोला रोड स्थित दीक्षा एकेडमी में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक ललन कुमार और लक्ष्मण कुमार ने कहा कि दीक्षा एकेडमी का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा। इससे पूर्व अन्य प्रवेश परीक्षा में हमारे बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सम्मानित होने वालों में 10 के ऋषभ राज 93.4 प्रतिशत, श्रेयांश बोस 88 प्रतिशत, रिया सिंह 87.1 प्रतिशत, अमन साव 86 प्रतिशत, पूनम मिश्रा 85 प्रतिशत, 12 वीं की सिमरन सिंह 87.2 प्रतिशत, अनूप कुमार सिन्हा 80 प्रतिशत, अनिशा कुमारी शर्मा 78.4 प्रतिशत, अंशिका 78.2, अबू प्रिंस 72 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी शामिल हैं।
