Ranchi: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 1932 का खतियान राज्य में लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. झारखंड में स्थानीय लोगों की परिभाषा विधेयक 2022 प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है. 1932 के पूर्व के पूर्वजों को झारखंड का स्थानीय निवासी माना जायेगा. इसे भी 9वीं अनुसूची में भेजने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके अलावा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता भी साफ होता दिख रहा है. हेमंत सरकार स्थानीयता की परिभाषा विधेयक और ओबीसी आरक्षण 27 % आरक्षण प्रस्ताव को 9वीं अनुसूची में भेजने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा.
बुधवार को झारखंड मंत्रालय में हुई बैठक में इसपर फैसला लिया गया है. इसके अलावा सुखाड़ को देखते हुए किसानों को राहत देने का फैसला लिया गया है. किसानों को रबी में 90% अनुदान पर बीज दिया जाएगा. वर्तमान बीज नीति को सरकार ने शिथिल किया है. कृषि विभाग की ओर से किसानों को बीज देने के लिए नीति बनायी गई है. नीति में प्रावधान है कि पहले 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को बीज दिया जाता था अब इसे बढ़ाकर 90 प्रतिशत किया गया है. इस बार रबी के मौसम में किसानों को 90 % अनुदान पर बीज मिलेगा.
जानें कैबिनेट के अन्य फैसलेः
- आंगनबाड़ी केंद्र और लघु आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तनों खरीदने के लिए 6000 प्रतिवर्ष राशि प्रति आगनबाड़ी खर्च किया जाएगा.
- 86 प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण के लिए 468 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- झारखंड में जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री में 2 % स्टांप शुल्क बढ़ा. अब जमीन और फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुल्क कुल 9 % होगा.
- झारखंड वित्त विधेयक- 2022 के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
- कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत डिग्री महाविद्यालय (जुगसालय) में प्राचार्य समेत 29 अध्यापकों के पद सृजित.
- बिनोवा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत 5 नव डिग्री विश्वविद्यालय में प्राचार्य समेत 145 अध्यापकों के पद सृजित. बरही, डुमरी, सतगांवा, बरकट्टा में होगी प्रतिनियुक्ति.
- झारखंड विधानसभा सचिवालय नियुक्ति प्रोन्नति अनियमितता की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उसके कुछ बिंदुओं के समाधान के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एस के मुखोपाध्याय इसपर रिपोर्ट देंगे.
- मंत्रियों के लिए खरीदे जाएंगे स्कॉट वाहन, चार करोड़ रुपये होंगे खर्च.
- स्कूलों में बच्चों को अब 5 दिन मिलेगा अंडा.