रांची | केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के समुदाय ने आज भारत बंद बुलाया है। झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों आज बंद रहेंगे। स्कूली सारक्षता विभाग ने जिलों के सभी शिक्षा संस्थानों को सोमवार को बंद रखने को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से हो रही 11वीं की परीक्षा भी रद्द कर दिया है, अगली तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है।
भारत बंद के दौरान रांची में यातायात वाहनों का आवागमन का असर कम दिखा। प्रतिदिन की तरह रांची मेन रोड के सभी छोटे-बड़े दुकानें खुली रही।


डीजीपी ने जुलूस कार्यक्रम पर वीडियोग्राफी करने का दिया निर्देश
केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के समुदाय ने आज भारत बंद बुलाया है। भारत बंद को लेकर झारखंड के सभी जिलों में डीजीपी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के विभिन्न सरकारी शिक्षण-संस्थानों, धार्मिक-स्थलों , रेलवे, बस स्टैण्ड, हॉस्पिटल और विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

जिलों के सभी जुलूस कार्यक्रमों एवं संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरों और वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया है। ताकि को जुलूस कार्यक्रम में तोड़फोड़ एवं आग लगाने वाले उपद्रवियों किसी भी प्रकार का कोई प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों पर क्षति पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ बाद में कानूनी कार्रवाई कर सके।
