कोडरमा (कुंदन) : 12 फरवरी 2022 को बीके कंट्रक्शन में कर रहे वर्कर विजय पासवान प्रदूषण एवं धूल मिट्टी के कारण उनकी स्वस्थ बिगड़ जाती है, इलाज के उपरांत पता चलता है कि उनकी किडनी खराब हो चुकी है। उसके कुछ ही दिनों के बाद उनकी मृत्यु हो जाती है उनके उपरांत बीके कंट्रक्शन किस साइड इंचार्ज के द्वारा आश्वासन दिया जाता है की उनके जगह पर उनकी वाइफ को कार्य में रख लिया जाएगा। लेकिन उसके उपरांत दिन प्रतिदिन तारीख व तारीख पर मिलता गया, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं दिया गया। उसके बाद विजय पासवान की वाइफ लीलावती देवी वहां कर रहे सभी वर्करों तथा ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। लीलावती ने भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जोकि 20/09/22 पर बैठी जो वहां डीपीसी के वर्कर ग्रामीण तथा परिजनों ने सभी उनके साथ सहयोग दिए। लेकिन दशहरा के कारण सभी वर्कर ग्रामीण और परिजनों ने सुनिश्चित किया की 27/09/22 भूख हड़ताल स्थगित करते हैं। अगर उस बीच डीवीसी रोजगार देने को स्वीकार कर ले वरना पुण: नवमी के बाद भूख हड़ताल पर धरना प्रदर्शन करेंगे। लीलावती ने यह भी बताया कि बीके कंट्रक्शन 1 साल की टेंडर थी। अब एक महीना ही बची है साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनके दो लड़की तथा दो लड़के और एक बूढ़ी माता है। जोकि घर में उनके पति विजय पासवान के द्वारा ही पालन पोषण बच्चों का पढ़ाई लिखाई उनके द्वारा पूर्ति हो पाती थी, जो कि अब उनके घर में खाने तक का भी मुसीबत आ चुकी है। उनके सहयोगी रंजीत भारती उमाशंकर यादव अरुण यादव, विजय पासवान, जिला उपाध्यक्ष निर्मला देवी, पूर्वी जिला परिषद महादेव राम एवं दशरथ पासवान शंकर पासवान और हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।