जमशेदपुर : पूर्व आईपीएस और सांसद माननीय डॉक्टर अजय कुमार जी का प्रयास से 2 महीने बाद परिवार को मिला उनका नवजात शिशु मिल गया। आदित्यपुर से एक महिला को अप्रैल महीने में अस्पताल में एडमिट कराया गया उसका इलाज 29/4 /2022 को पूरा हुआ। TMH अस्पताल का बिल 3,36,392 था , उनका परिवार केवल 24000 देने में समर्थ थे और उनका 50% बिल सांसद गीता कोड़ा द्वारा माफ कराया गया। इसके बाद भी बचा हुआ 1,56,000 बिल देने में उनका परिवार असमर्थ था। वह आधे बिल के लिए जमशेदपुर के विभिन्न नेताओं के पास गए । लेकिन उनके हाथ खाली निराशा लगी। सब के पास जाने में उनको करीब 2 महीने बीत गए और 2 महीने तक अस्पताल ने उनकी पत्नी और नवजात शिशु को घर नहीं जाने दिया क्योंकि उनका बचा हुआ बिल जमा नहीं हुआ था।
हॉस्पिटल का बिल नहीं दिए जाने के कारण नहीं जाने दिया घर
8 जुलाई को सुबह 9:00 बजे बच्चे के परिजन डॉ अजय कुमार जी के आवास पर पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी समस्या रखी। उसी समय उनकी समस्या के लिए डॉक्टर अजय कुमार जी से फोन पर बात कराई गई।
अस्पताल के अधिकारी से बात करने के बाद डॉक्टर अजय कुमार जी की बात मानते हुए , TMH अस्पताल ने 1,56,000 में से 1,06,000 का बिल माफ किया ,और कल महिला और नवजात शिशु को घर जाने दिया गया ।