रामगढ़: पटेल चौक में फिर हुई दुर्घटना, अनियंत्रित ट्रक पेट्रोल पंप में घुसा।

रामगढ(सौरभ नारायण सिंह) : रांची -रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग NH 33 पर पटेल चौक के आस पास दुर्घटना होना कोई नई बात नही है। आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होते रहती है और जान जाती रहती है। आज सुबह भी पटेल चौक के निकट तेज रफ्तार एक ट्रेलर पेट्रोल टंकी में जा घुसा। इसमें कई लोग बाल-बाल बच गए, और बड़ी दुर्घटना टल गई । ट्रेलर पेट्रोल टंकी के ऑफिस में सीधे जा घुसा। इस दौरान वहां मौजूद पेट्रोल पंप कर्मी और अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना रामगढ़ थाना को नहीं दी गई। क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त टेलर को वहां से हटाया गया । ट्रेलर की टक्कर से टंकी का नोजल पंप भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

निर्माण में है तकनीकी गड़बड़ी, सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है

सन 2010 से 2011 में फोरलेन का निर्माण शुरू हुआ। शुरू से अब तक चुटूपालू घाटी से लेकर पटेल चौक, कांकेबार तक हुए सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग मारे जा चुके हैं। सैकड़ों से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यहां सैकड़ों से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई है एवं कई गाड़ियों में तो आग भी लगी। एक दो गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी सहित जल चुके हैं। कई गाड़ियों में लगी आग को स्थानीय लोगों एवं गाड़ियों के ड्राइवरों के सूझबूझ से बुझा कर ड्राइवर की जान को बचायी गई है। 2020 से पटेल चौक में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हुआ। अब तक में सैकड़ों गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई। यहां दुर्घटना में मारे गए एक लड़के का सर 2 दिन बाद मिला। एक बार ड्राइवर को कटर मशीन से पैर काट कर निकाला गया उस ड्राइवर का कटा हुआ पैर मिला ही नहीं। इन सब घटनाओं से स्पष्ट होता है कि सड़क निर्माण में चुटूपालु घाटी से लेकर पटेल चौक के बीच तकनीकी गड़बड़ी है।

दुर्घटना रोकने को की गई कई मांगे अब तक पूरी नहीं हुई है

आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं और निर्माण में तकनीकी गड़बड़ी को देखते हुए जान बचाओ संघर्ष मोर्चा की निम्नलिखित मांगे हैं जो निम्न प्रकार हैं –
1) चुटूपालु घाटी से पटेल चौक तक उच्च स्तरीय विशेषज्ञों द्वारा जांच कर निर्माण को सुधारा जाए!
2) घाटी से लेकर पटेल चौक तक चार स्थानों पर बालू डंपिंग की व्यवस्था की जाए जिससे कि अनियंत्रित गाड़ी को नियंत्रित कर दो घटनाओं को रोका जा सके!
3) गेट के पास एक पुलिस चौकी बनाई जाए और भारी वाहनों को रोककर धीमी गति से चलने का सुझाव दिया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके!
4) संत फ्रांसिस स्कूल के हजारों अध्ययनरत छात्रों के भविष्य अंधकारमय हो चुका है के स्कूल के गेट को सटाकर लगभग 7 फीट का गड्ढा कर दिया गया है सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिस कारण डर से बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया जो कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस और भी आपका ध्यान दिलाना चाहते हैं!
5) शक्ति फ्यूल के बाद फ्लाईओवर के अंडर पास तक में लगभग 15 फीट गड्ढा कर सड़क निर्माण किया जा रहा है इसमें भी सुधार की आवश्यकता है।
6) माइलस्टोन 92 से 93 में एनएचएआई के द्वारा अधिकृत भूमि के द्वारा माफी कर चिन्हित किया जाए एवं तकनीकी गड़बड़ी को सुधारकर फ्लाईओवर का निर्माण हो
7) माइलस्टोन 92 जो की मुर्राम कला और गोसा को जोड़ता है उस रास्ते पर अंडरपास का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा हो सके !
8) पटेल चौक में 24 घंटे एक क्रेन एक एंबुलेंस एवं एक अग्निशामक गाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!
प्रतिलिपि: –
1) महामहिम राज्यपाल महोदय रांची,
2) माननीय मुख्य न्यायाधीश झारखंड, उच्च न्यायालय रांची
3) माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार रांची,
4) माननीय सांसद महोदय हजारीबाग
5) माननीय विधायक महोदय रामगढ़ विधानसभा
6) माननीय विधायक, महोदय मांडू विधानसभा
7) माननीय विधायक महोदय बड़कागांव विधानसभा,
8) एन एच ए आई, रांची जोन . ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए

एकदिवसीय धरना की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष दामोदर महतो एवं संचालन चिन्तामनी पटेल ने किया।धरना देने वाले में सांसद प्रतिनिधि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा , कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा के सचिव बलजीत सिंह बेदी , छावनी परिषद के निर्वतमान उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह , प्रो संजय सिंह,डॉ बी एन ओहदार, रविन्द्र शर्मा, रमेश महतो,द्वारिका प्रसाद,धनंजय सिंह पुटुस, शीतल प्रसाद, नुनूलाल महतो, संतोष निराला,बैजनाथ महतो,सोमनाथ महतो,वसुधं तिवारी, विजय जायसवाल, रोबिन गुप्ता ,पम्मी पाठक,ब्रजेश सिंह,मनीजर महतो,महेश महतो ,बिनोद कुमार ,किशोर कुमार,देवानंद महतो आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।

राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार को ज्ञापन सौंपते जान बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्यगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *