Home झारखंड चतरा चतरा : पुलिस ने 36 घंटे के अंदर में हत्या के मामले का किया उद्भेदन, मृतक की बहू ही निकली मास्टरमाइंड

चतरा : पुलिस ने 36 घंटे के अंदर में हत्या के मामले का किया उद्भेदन, मृतक की बहू ही निकली मास्टरमाइंड

0
चतरा : पुलिस ने 36 घंटे के अंदर में हत्या के मामले का किया उद्भेदन, मृतक की बहू ही निकली मास्टरमाइंड

चतरा : वृद्ध छकौड़ी यादव मर्डर केस का चतरा पुलिस ने 24 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया है। एसपी राकेश रंजन द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली।

मृतक की बहू ही निकली हत्या की मास्टरमाइंड

मृतक की बहु ने प्रेमी के साथ मिल कर ससुर के हत्या की घिनौनी साजिश रची थी। बहु ने ही एक साल से चल रहे प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे ससुर की, प्रेमी से गोली मरवाकर करवा दी। आरोपी प्रेमी अनिल कुमार व प्रेमिका रिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार व डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के संयुक्त नेतृत्व में गठित एसआईटी को कामयाबी मिली। आरोपी ने मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया गांव स्थित मुरकटी आहर के पास घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अम्बाही तालाब से हत्या में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया। एसआईटी में थाना प्रभारी रामबृक्ष राम, एसआई अनिरुद्ध सिंह व श्रीराम पंडित समेत अधिकारी व सशस्त्रबल के जवान शामिल थे।

ज्ञात हो, तीन सितंबर को मयूरहंड प्रखंड के सोहरकुरवा हुसिया गांव के छकौड़ी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या कांड का उद्भेदन 36 घंटे के अंदर कर लिया। डीएसपी केदार राम,एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, एसआई श्रीराम पंडित जी का अहम योगदान रहा, प्रशासन ने फिर एक बार लोगों का विश्वास जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here