जम्मू कश्मीर: अमरनाथ गुफा से क़रीब डेढ़ किलोमीटर दूर पर बादल फटने से 15 लोगों की मौत हुई। जिसमें तीन महिलाएं समेत 40 लोग घायल हो गए। अमरनाथ गुफा के आसपास हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। बादल फटने से गुफ़ा के आसपास अफरा- तफरी मची।

अमरनाथ गुफा की यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी। जानकारी के मुताबिक गुफा के सामने बादल फटने से 20-30 टेंट भी बह गए। हादसे में कोई लोगों की लापता होने की ख़बर है। बादल फटने के बाद सरकार की तरफ से यात्रा को रोक दिया गया है। घायल श्रद्धालु को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जम्मू कश्मीर में बादल फटने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों का छुट्टी कैंसल कर दिया गया है और प्रशासन की और से सभी को जल्द ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है।

सरायकेला खरसावां के आजसू जिला प्रवक्ता जगदीश चंद्र महतो ने हादसे पर दुख जताया एवं मृत्यकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।