रांची : कथित जमीन घोटाला मामले में आज ईडी की टीम दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोबारा पूछताछ करने वाली है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि ईडी के करवाई के विरोध में दलों द्वारा धरना प्रदर्शन की जा सकती है। इसी के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और इडी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगा। ये निषेधाज्ञा सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में रांची एसडीओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ संगठनों, दलों द्वारा धरना-प्रर्दशन, जुलूस रैली आदि किये जाने की सूचना है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। इसके मद्देनजर धारा 144 निषेधाज्ञा लागू की गयी है। इस अवधि में इन इलाकों में बिना पूर्वानुमति के जूलूस, प्रदर्शन, घेराव, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला लेकर चलने पर रोक रहेगा।