झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की रविवार को हुई झारखंड संयुक्त स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता(सीजीएल) परीक्षा के सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र लीक हो जाने के बाद तीसरी पाली की परीक्षा को रद कर दिया गया था। आयोग के इस फैसले को लेकर राज्यभार में विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
छात्र संगठनों और परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर रांची में जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य के कई अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU) करेगी JSSC कार्यालय का घेराव
JSSU प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में कैंडल मार्च निकाला गया और ऐलान किया गया कि कल सुबह 11 बजे से जेएसएससी कार्यालय का महाघेराव किया जायेगा। महाघेराव में झारखण्ड के 24 जिलों से लाखों की संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित होंगे.
क्या है संगठन की मांग?
आंदोलन के माध्यम छात्रों की के निम्न मांग है:
01.) JSSC CGL पेपर लीक महाघोटाला का CBI जांच हो!
02.) वर्तमान जेएसएससी सीजीएल कंडक्ट परीक्षा एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करते हुए कड़ी कानून कारवाई किया जाए!
03.) 4 फरवरी को आयोजित सीजीएल परीक्षा रद्द करते हुए आगामी सभी नियुक्ति प्रक्रिया विश्वसनीय परीक्षा एजेंसी का टेंडर के बाद ही संचालित किया जाए!
04.) JSSC अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
पिछले साल भी लीक हुए थे प्रश्नपत्र
जानकारी हो यह कोई पहली दफा नहीं है बल्कि झारखंड में पहले भी ऐसा हुआ है। पिछले वर्ष ही इसकी डिप्लोमा प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। जांच में परीक्षा लेने वाली एजेंसी के लोग ही प्रश्न पत्र लीक करने में संलिप्त पाए गए थे।