झारखंड सीजीएल द्वारा 28 जनवरी को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक की आशंका पर तीसरी पाली की परीक्षा को रद कर दिया गया था। आयोग द्वारा जारी ताजा सूचना के अनुसार आगामी 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। साथ ही 28 जनवरी को ली गई प्रथम और द्वितीय पारी के परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।
राज्यभार में हुआ विरोध
पेपर लीक का मामला सामने आते ही राज्यभर के छात्र संगठनों और परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। जगह जगह पर आयोग और सरकार के खिलाफ पुतला दहन तथा मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया गया था। जिसके बाद आयोग ने नई सूचना जारी कर आगामी परीक्षा को स्थगित करने के साथ 28 जनवरी को लिए गए तीनों परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है। साथ ही कहा गया है कि उक्त परीक्षाओं की पुनर्रयोजन की नवनिर्धातित तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।
पिछले साल भी लीक हुए थे प्रश्नपत्र
जानकारी हो यह कोई पहली दफा नहीं है बल्कि झारखंड में पहले भी ऐसा हुआ है। पिछले वर्ष ही इसकी डिप्लोमा प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। जांच में परीक्षा लेने वाली एजेंसी के लोग ही प्रश्न पत्र लीक करने में संलिप्त पाए गए थे।