झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया। झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 97.43 फीसदी जबकि 12वीं कॉमर्स में 92.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। स्टूडेंट्स jacresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जैक 12वीं आर्ट्स में किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा मानसी साहा और कॉमर्स में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल, चंद्रापुरा की छात्रा निक्की कुमारी ने टॉप किया है। परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक 685 परीक्षा केंद्र में हुई थी। मैट्रिक और इंटर साइंस 2022 का परिणाम 21 जून को जारी कर दिया गया था। मैट्रिक में 95.25 प्रतिशत और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे।
JAC 12th Result 2022: कॉमर्स में गोड्डा फिसड्डी रहा और आर्ट्स में पाकुड़
कॉमर्स में अन्य जिलों के मुकाबले जामताड़ा में पास होने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा सबसे ज्यादा 98.18 फीसद रहा। गोड्डा जिला पास होने वाले विद्यार्थियों के आंकड़ों के अनुसार सबसे नीचे रहा। यहां 75.93 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में पाकुड़ 24वें नंबर पर रहा। यहां पर 92.11 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
JAC 12th Result 2022: आर्ट्स में खूंटी अव्वल
आर्ट्स में खूंटी (99.27 फीसदी) और लोहरदगा में (99.21 फीसदी) अन्य जिलों के मुकाबले पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा।
JAC 12th Result 2022 Live: यहां देखें परिणाम
छात्र जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 आर्ट्स और जेएसी कॉमर्स रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
JAC 12th Commerce Topper 2022: ये हैं झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स के टॉपर
रैंक-1 , निक्की कुमार- 478 अंक, डीवीसी प्लस टू हाईस्कूल, चंद्रपुरा
रैंक-2, श्रेया पांडेय, 477 अंक, वीके मजदूर इंटर कॉलेज, चास
रैंक-3, नुसरत जहां, 475 अंक, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची
रैंक-3, संजना प्रमाणिक, 475 अंक, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची
रैंक-3, प्रगति सुसांग, 475 अंक, आरएलएसऴाई कॉलेज झुमरी तिलैया
रैंक-4, कशिश कुमारी, 474 अंक, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची
रैंक-4, अनंता मिश्रा, 474 अंक, सेंट जेवियर कॉलेज
रैंक-5, स्नेहा कुमारी, 473 अंक, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग
JAC 12th Arts Topper 2022: ये हैं झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर
रैंक-1- मानसी साहा, 474 अंक, किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग
रैंक-2- रोहित कच्छप, 467 अंक, सेंट जेवियर कॉलेज
रैंक-3 – आंचल कुमारी, 465 अंक, प्लस टू हाई स्कूल बरकागांव
रैंक 4- प्रिया कुमारी, 460 अंक, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची
रैंक 5- वैष्णवी केशरी, 459 अंक, सेंट जेवियर कॉलेज
रैंक 6- सना इकबाल, 458 अंक, गवर्नमेंट प्लस टू हाईस्कूल मिहिजम
मुख्यमंत्री ने दी छात्र छात्राओं को बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।