• भारत विकास परिषद का थाना चौक में पदस्थापना समारोह संपन्न
• बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल
रामगढ़ | संवाददाता
भारत विकास परिषद के पांचवें पदस्थापना को लेकर रविवार की देर शाम शहर के थाना चौक स्थित रोटरी हॉल में समारोह का आयोजन हुआ। जिसका विधिवत उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रौशन लाल चौधरी सहित भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर व साफा पहनाकर किया। समारोह में स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष हरीश चौधरी ने प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भारत विकास परिषद की ओर से आरंभ किये गये ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा व अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष हरीश चौधरी व सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने नये अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह व सचिव मनमोहन सिंह लांबा को उन्होंने विधिवत प्रभार सौंपा। मौके पर परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव हरी रंजन सिंह ने नये सत्र के पदाधिकारियों को विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया। उनके दायित्वों व अधिकारों की जानकारी दी गई। नये अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने परिषद के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से परिषद के कार्यों को वे बढ़ावा देते हुए समाज के लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे। जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहने की बात कही। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि परिषद के सदस्य देश के विकास व समाज के कल्याण के लिए अपनी सहभागिता निभाते हैं। सामूहिक विवाह सहित दिव्यांगों के उत्थान के लिये भारत विकास परिषद के सदस्यों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से जो कार्य किया है। इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। वहीं विधायक रौशन लाल चौधरी, भारत विकास परिषद के प्रदेश पदाधिकारी डॉ सुमन सिंह, हरी रंजन सिंह, जयंती सिंह , पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ सहित कई वक्ताओं ने संबोधन के क्रम में परिषद के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का मंच संचालन अमित साहू ने किया। पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से तिलक राज मंगल, राधागोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, डॉ ए के बरेलिया, संतुभाई मानेक, उमेश रजगढ़िया, तेजींदर सिंह सोनी, रंजीत चौधरी, निलेश गुप्ता, सुबोध पांडेय, अखिलेश सिंह, पूनम सिंह, रेणु मेवाड़, वरूण बगड़िया, प्रदीप कुमार सिंह, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़, रामप्रवेश गुप्ता, ललित चौधरी, संतोष तिवारी, अरूण राय, एससी वासुदेवा, अशोक अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, सूर्यवंश श्रीवास्तव सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल थे।

