सामान का पैसा मांगने पर व्यवसायी को सपरिवार बुरी तरह किया घायल

• रामगढ़ थाना में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

रामगढ़ | संवाददाता

बकाया मांगने पर व्यवसायी को परिवार सहित बुरी तरह घायल कर दिया गया। इसे लेकर नए बस पड़ाव के नजदीक रहने वाले संतोष महतो ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने अपने और परिवार के जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में संतोष महतो ने बताया है कि वह नए बस पड़ाव के नजदीक दुकान चलाते हैं। 15 मार्च की देर शाम कुछ लोग उनकी दुकान से सामान लेने आए और बिना पैसा दिए ही जाने लगे। पैसे मांगने पर इन लोगों ने नशे में अन्य व्यक्तियों को बुला लिया और मारपीट करने लगे। सभी लोग गाली गलौज और अश्लील हरकत करते हुए मेरे घर में भी घुस गए और महिलाओं के साथ बदतमीजी करने लगे। मना करने पर मुन्ना राम, आतिश राम, प्रीतम राम, अंगद राम, जॉनी राम, विष्णु राम, टिंकू राम, छोटेलाल राम आदि लोगों ने डंडा और सीरिया से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही लूटपाट करने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंध में रामगढ़ थाना में कांड दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के बाद जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी होगी। इधर घटना के बाबत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें घायल दर्द से कराहते दिख रहे हैं।

मारपीट के दौरान घायल युवक
मारपीट के दौरान घायल महिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *