• बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद और विधायक
• संयुक्त रुप से दीप जला और फीता काट हुआ उद्घाटन
रामगढ़ | संवाददाता
रांची रोड अशोक सिनेमा रोबा कॉलोनी में किड्जी प्ले स्कूल शनिवार को खुला। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में रामगढ़ विधायक ममता देवी उपस्थित थी। अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काटकर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बच्चों में नैतिक मुल्य का विकास करना विद्यालय का लक्ष्य होना चाहिए। बच्चों में डर की भावना समाप्त करना और खेल-खेल में शिक्षा देना ही नई शिक्षण तकनीक है। किडजी शिक्षा का एक नेशनल ब्रांड है। अपने बेसिक एजुकेशन के लिये यह पूरे देश में जाना जाता है। वहीं विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ के लिये यह विद्यालय नई पहचान बनेगा। यह शिक्षा प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात है। डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि प्ले स्कूल में परीक्षा का कोई औचित्य नहीं होता है। बच्चों को घर जैसा माहौल मिलना चाहिए। यह स्कूल निश्चित रुप से घर का माहौल देगा। मौके पर रंजीत सिन्हा, डॉ संजय कुमार सिंह, राजीव जायसवााल, रंजीत पांडेय, पुरूषोत्तम पांडेय, अरूण कुमार राय, अनमोल सिंह, शीतल सिंह, रविंद्र साहू, शंकर मिश्रा, अनिल गुप्ता, रंधीर गुप्ता, अशोक जैन, डॉ राजेश कुमार, समर कुमार, बिनोद मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, विभन सिंह, शिवनंदन सिंह, सीपी संतन आदि मौजूद थे। मंच संचालन संजय राय और धन्यवाद ज्ञापन तन्नुश्री ने दी। विद्यालय की प्राचार्या ज्योत्सना राय ने अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया। साथ ही सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने की बात कही। कहा कि बच्चों में प्रारंभ से ही शिक्षा के साथ नैतिक संस्कार विकसित किया जाएगा।
