• बीएफसीएल की प्रदूषण पर जल्द रोक लगाने की मांग
रामगढ़ | संवाददाता
प्रदूषण के खिलाफ आम लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके तहत विरोध का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में रांची रोड का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला समाहरणालय पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान बिहारी फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड की ओर से फैलाए जाने वाली प्रदूषण की जानकारी दी। साथ ही अविलंब प्रबंधन पर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण पर रोक लगाने का आग्रह किया गया। उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया। कहा कि बहुत जल्द समाहरणालय परिसर में स्थानीय लोग, जिला प्रशासन और प्लांट प्रबंधन की संयुक्त बैठक होगी। इस दौरान प्रदूषण रोकने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में रिंकी शर्मा, प्राची झा, विजय शर्मा, डॉ केएन प्रसाद, विकास झा, राहुल झा, आभा सिंह, सदानंद गोस्वामी, रुक्मिणी, ऊषा मुखर्जी, दिनेश प्रसाद, बीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे। इसके अलावा पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई है।
