• प्राचीन किला मंदिर प्रांगण में महासमिति की बैठक
• रामगढ़ जिला के सनातन प्रेमियों में हर्ष का माहौल
रामगढ़ | संवाददाता
श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के सत्र 2025-26 की बैठक प्राचीन किला मंदिर में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री रामनवमी महासमिति के संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सत्र 2025-26 की समिति को भंग कर नई की घोषणा की गई। इस दौरान श्री रामनवमी अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों ने रामनवमी मनाने के लिए अपने अपने विचार रखे। बैठक में महासमिति के नए अध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र साव भोपाली और विनोद मिश्रा के नाम का प्रस्ताव आया। आपसी सहमति और एकता को दिखाते हुए विनोद मिश्रा ने अपना नाम वापस ले लिया। अत: सर्वसम्मति से धर्मेंद्र साव भोपाली को महासमिति का अध्यक्ष बनाया गया। उन्हें श्रीराम का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस बार ऐतिहासिक होगा रामगढ़ का रामनवमी : भोपाली
रामगढ़ जिला रामनवमी महासमिति अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा कि इस बार रामगढ़ जिला में रामनवमी ऐतिहासिक होगा। इसमें किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रामनवमी महासमिति सदस्यों के साथ मिलकर सभी अखाड़े को मजबूती प्रदान करेंगे। त्यौहार के दौरान पूरा शहर भगवामय होगा। महावीरी झंडों से एक – एक कोना हमलोग पाट देंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष छोटू वर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक मिश्रा, संरक्षक अनमोल सिंह, संतोष नायक, विशाल जायसवाल, अनामिका श्रीवास्तव, विशाल विश्वकर्मा, लालू शर्मा, पंकज कुमार दांगी, कीर्ति गौरव, अमित ठाकुर, मणि शंकर ठाकुर, आयुष कुमार, संतोष सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सोनू, आलोक शर्मा, दिलीप, धीरज शाह, आशीष सोनी, सुजीत सोनकर, अभय यादव, गप्पू, विवेक गोस्वामी, सोनू पंडित, मनोज सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
