रजरप्पा में प्रेस क्लब रामगढ़ का परिचय पत्र का वितरण
9 मार्च को होली मिलन समारोह का होगा भव्य आयोजन
रामगढ़ | संवाददाता
प्रेस क्लब रामगढ़ (पीसीआर) का परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम शनिवार को सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू एवं कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम उपस्थित थे। इस दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू ने रजरप्पा, चितरपुर एवं दुलमी क्षेत्र के पीसीआर सदस्यों के गले में परिचय पत्र डाला और कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम ने उन्हें सदस्यता शुल्क की रसीद दी। इस दौरान पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं, पीसीआर की मजबूती, नए सदस्यों को जोड़ने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही होली मिलन समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए तिथि की घोषणा करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू ने कहा कि आगामी 9 मार्च को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों के कार्यकाल में हमलोग नया कीर्तिमान हासिल करेंगे। जो आपसबों के सामने होगा। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मनोहर लहेरी, प्रदीप बर्मन, सुरेंद्र कुमार, मोतिउल्लाह, निरंजन महतो, शिवशंकर तिवारी, श्रीकांत महतो, प्रिंस वर्मा, संजय नायक, शंकर पोद्दार, सत्यप्रकाश, सज्जाद आरिफ, इमरान अंसारी, बिनोद मुंडा, सौरभ वर्मा उपस्थित थे।
