जिला स्तर से प्रदूषण पर अंकुश नहीं लगा तो एनजीटी में उठेगा मुद्दा : मनीष जायसवाल

• हजारीबाग सांसद ने रांची रोड के स्थानीय लोगों से ली प्रदूषण की जानकारी
• समाधान को लेकर उपायुक्त कार्यालय में प्रदूषण विभाग के साथ करेंगे बैठक
रामगढ़ | संवाददाता शहर के मरार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिहार फाऊंडरी एंड कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आमलोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रतिदिन यहां से भारी मात्रा में जहरीले धुएं छोड़े जा रहे हैं। जिसका आए दिन स्थानीय लोग जीपीएस टैगिंग कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। जिसमें स्पष्ट रूप से जहर उगलता काला धुआं दिख रहा है। प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोग लगातार आंदोलनरत हैं। खास कर महिलाएं इसमें अग्रणी भूमिका निभा रही है। एक माह पूर्व हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, प्लांट प्रबंधन और स्थानीय लोगों की त्रिपक्षीय बैठक हुई थी। जिसमें प्लांट प्रबंधन ने मशीन में तकनीकी खराबी के कारण परेशानी होने की जानकारी दी थी। साथ ही उसे एक माह के अंदर ठीक कराने का आश्वासन दिया था। एक माह बीतने के बाद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल गुरुवार को रांची रोड गोपीनगर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर प्रदूषण के स्थिति की जानकारी ली। सभी ने प्रदूषण और बढ़ने के बारे बताया। महिलाओं ने सांसद को बताया कि हम लोगों के क्षेत्र में कई नई प्रकार की बीमारियां आ गई है । निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बाद भी प्लांट की ओर से प्रदूषण पर अब तक रोक नहीं लगा है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि उपायुक्त रामगढ़ के कार्यालय में प्रदूषण विभाग के लोगों के साथ जल्द बैठक करेंगे। आप लोगों के प्रदूषण के समस्या को समाधान करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई होगी। सांसद ने स्थानीय लोगों को कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन को हर हाल में प्रदूषण को बंद करना होगा। रामगढ़ उपायुक्त के साथ बैठक कर इस संबंध में ठोस निर्णय लिया जाएगा। यदि यहां से बात नहीं बनेगी तो एनजीटी तक लेकर जाएंगे। मौके पर भाजपा के वरीय नेता रंजीत सिन्हा, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटुस, रॉबिन गुप्ता, सूर्यवंश श्रीवास्तव के अलावा स्थानीय लोगों में डॉ गौतम, डॉ गीता सिन्हा मानकी, डॉ के एन प्रसाद, रानी मिश्रा, रिंकी शर्मा, प्राची झा, एसपी राणा, सतीश गुप्ता, गोपाल प्रसाद, विजय शर्मा, मनोज ठाकुर, सुनील कुमार यादव, नीलकमल सेनगुप्ता, विनोद कुमार दांगी आदि मौजूद थे।

बैठक में मौजूद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *