• स्थानीय लोगों ने रांची रोड में फूलमाला पहनाकर किया भव्य स्वागत
रामगढ़ | संवाददाता
मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी ने नगर परिषद क्षेत्र औद्योगिक प्रतिनिधि की घोषणा की है। यह जिम्मेवारी उन्होंने नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र के वार्ड 8 स्थित सेवटा निवासी नरेश साहू को दिया। इसके बाद नरेश साहू ने विधायक का आभार जताया। कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे जिम्मेवारी सौंपी गई है। उस पर पूरी ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करुंगा। औद्योगिक क्षेत्र के प्लांट प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सीएसआर मद में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की कोशिश होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार से भी जोड़ने का प्रयास होगा। चिट्ठी लेकर लौटने पर रांची रोड सहित आसपास के लोगों ने विधायक प्रतिनिधि का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। स्वागत करने वालों में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 निवर्तमान पार्षद शंकर मिश्रा, अजय यादव, अविनाश सिंह, अशोक कुमार साहू, सुनील प्रसाद, राजेश प्रसाद, राजू यादव, प्रभु प्रसाद, सुमित प्रसाद, बबलू प्रसाद, रोशन प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, अरुण प्रसाद, मनोज प्रसाद, मुकेश राम, दीपक राम, विजय करमाली, कारू करमाली आदि शामिल हैं।
