• सांसद के रामगढ़ विधानसभा मीडिया प्रतिनिधि का स्वागत
रामगढ़ | संवाददाता
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस को रामगढ़ विधानसभा के लिए अपना मीडिया प्रतिनिधि बनाया है। इसे लेकर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोधमा के ग्रामीणों ने रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता कृष्णा यादव और संचालन गुड्डू यादव और शंकर यादव ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत समारोह में काफी संख्या में लोधमा ग्राम के बड़े बुजुर्गों व युवा शामिल हुए। स्वागत समारोह में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि शुरू से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहते हैं। पूर्व में लोधमा को रामगढ़ जिला के नक्शे में जुड़वाने के लिए भी लंबा संघर्ष किया था। तब जा कर लोधमा को रामगढ़ के नक्शे में जोड़ा गया था। उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने से ग्रामवासी काफी खुश नजर आए। सांसद मनीष जायसवाल एक जुझारू सांसद हैं, वो हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं, अब उनके कार्यों को रामगढ़ विधानसभा के हर एक घर तक ले जाने का हमारा प्रयास रहेगा। मौके पर हीरा गोप, पवन यादव, सिकंदर बेदिया, शंकर यादव, संतोष यादव, सूरज यादव, महेश गोप, गुड्डू यादव, प्रदीप गोप, पेमल गोप, आयुष कुमार, बिट्टू यादव, रूपेश यादव, बिट्टू यादव, अमर बोदरा, अजय राम आदि उपस्थित थे।
