• ज्ञान महिला समिति ने गरीब बिटिया की शादी में बढ़ाया मदद का हाथ
• राधा कुमारी को विवाह के दौरान उपहार स्वरूप दिए कई सामग्री
रामगढ़ | संवाददाता
ज्ञान महिला समिति की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों की मदद लगातार जारी है। इसी के तहत समाजसेवी सोनी कुमारी के सौजन्य से मांडू विधानसभा अंतर्गत टोगीं गांव निवासी लालेश्वर बेदिया की पुत्री राधा कुमारी के विवाह में सहयोग किया गया। इसके तहत राधा कुमारी को ड्रेसिंग, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, बक्शा, अलमारी, छोटा टेबल सहित नगद राशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज कुमार बेदिया और संचालन आशीष बेदिया ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सोनी कुमारी ने कहा कि ज्ञान महिला समिति की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत गरीब बेटियों की शादी में मदद करना बहुत ही सराहनीय है। ज्ञान महिला समिति के संस्थापक जरूरतमंद को चिन्हित कर मदद पहुंचाने का कार्य करते हैं। यह काफी सराहनीय है, जो कई वर्षों से लगातार जारी है। आगे भी जरूरतमन्दों की मदद जारी रहेगी। बेटी किसी व्यक्ति नहीं बल्कि समाज की अमानत होती है। जिसका सहयोग करना सभी का परम कर्तव्य है। ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि राधा कुमारी का माता का 1 साल पूर्व निधन हो चुका है। बड़ा भाई का भी निधन 4 महीना पूर्व हो चुका है। पिता जलेश्वर बेदिया बिटिया की शादी को लेकर काफी चिंतित थे। मुझे जैसे ही जानकारी हुआ मैंने समाजसेवी सोनी कुमारी से मदद के लिए संपर्क किया। उन्होंने तुरंत ही सहयोग की दिशा में मदद का हाथ आगे बढ़ाया। इसके लिए ज्ञान महिला समिति उनका आभार व्यक्त करती है। मौके पर आरती देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी, राधिका देवी, राधा देवी आदि मौजूद थीं। सभी की ओर से सोनी कुमारी का फूलों से स्वागत किया गया।
