• ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह के साथ प्राचार्य ने दी बधाई
रामगढ़ | संवाददाता
आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धी हासिल कर विद्यालय व रामगढ़ का नाम रोशन किया है। विद्यालय के कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय के छात्र हर्ष द्विवेदी ने यूसीड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय रैंक 56 मिला। वहीं हर्ष को आइआइटी हैदराबाद में प्रवेष मिला। कला संकाय 12वीं के छात्र देवेश कुमार सिंह ने क्लैट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया तथा अखिल भारतीय रैंक 580 हासिल किया। देवेश कानून के क्षेत्र में आर्मी स्कूल के छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगें। साथ ही कक्षा आठ के पांच छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड में भाग लिया। इनमें से तीन छात्रों का चयन जिला स्तर पर हुआ। चयनित छात्रों में यश बगड़िया (जेस्वर कंट्रोल एंबुलेंश), बालकृष्ण पराशर (इन्विस वोल्ट टेस्ट) तथा पूर्व जैन (मिनी इलेक्ट्रीक कंजप्शन मॉनिटर) शामिल हैं। इन सभी छात्रों को प्रारंभिक पुरस्कार के रूप में 10 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह सेना मेडल व प्राचार्य पंकज कुमार जैन छात्रों की उपलब्धी पर उन्हें बधाई दिया। साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
