धनबाद।। महुदा क्षेत्र के समाज सेवी संस्था रोटी बैंक यूथ क्लब महुदा ने इस साल होली का त्योहार पूरे महुदा क्षेत्र में गरीब और वंचित परिवार के बच्चों के संग होली का त्योहार एक अलग एवम अनोखे अंदाज के साथ मनाया। इस बीच उन बच्चों पिचकारी ,रंग अबीर गुलाल एवं मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही साथ सभी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ पूरे हर्षोल्लाश के साथ मनाया ।
अंतिम सांस तक इसी तरह गरीब और असहाय परिवार के प्रति सेवा जारी रहेगा – सूरज कुमार हरि
वही रोटी बैंक यूथ क्लब महुदा के सक्रिय सदस्य सूरज कुमार हरि ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है। इस त्योहार को हम सभी को मिलजुल का शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। इन वंचित समाज के लिए अंतिम सांस तक इसी तरह गरीब और असहाय परिवार की सेवा जारी रहेगा। होली की सामग्री पाकर बच्चें भी काफी ज्यादा उत्साहित दिखे। इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान डी ए वी डोरी की मैडम उषा साहनी, अक्षय मिश्रा, आनंद सर,चिंटू हरि , सिकंदर सर , दुलाल भैया , लखन लाल , भैया , सीके भैया ,राज भाई का भरपुर रहा।साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र नाथ राय मृण्मय बाउरी, राखी देवी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।