अन्य पंचायतों के बजाय,कोनवाई पंचायत में अवैध वसूली किया जा रहा है….
पलामू {लोकेश सिंह):- जिले के पांकी प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में इस समय फसल राहत बीमा योजना फार्म भरने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही साथ फसल बीमा योजना के फार्म भरने के नाम पर अवैध रुपयों की वसुली भी की जा रही है।ऐसा ही एक मामला पांकी प्रखंड के कोनवाई पंचायत में देखने को मिला है, जिसमें फार्म भरने के नाम पर अन्य पंचायतों के बजाय अधिक पैसा लिया जा रहा है। अर्थात सभी पंचायतों में 50रुपये लिया रहा है, तो कोनवाई पंचायत में 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक लिया जा रहा है। जब उक्त मामले को लेकर जब पत्रकार ने पंचायत के मुखिया पति वृजदेव सिंह से उक्त बातें को लेकर पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि कप्यूटर आँपरेटर को बैठा कर 50 रुपये में काम किया जा रहा है। जो आप मुखिया पति वृजदेव सिंह का आँडियों क्लिक में सुन सकते हैं। साथ ही मुखिया पति द्वारा बताया कि 50 रुपये ही फार्म का शुल्क लिया जाय। लेकिन इनके बातें को अवहेलना करते हुए पंचायत के अनेकों जनप्रतिनिधिगण अपने मनमाने तरीके से अधिक पैसा जनता से उगाही कर रहे हैं।