रामगढ़ | संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर दिल्ली चुनाव प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर बीजेपी 27 साल बाद हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं। बड़ी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और दिल्ली में संगठन मजबूती है। जो कजरीवाल सरकार का किला ध्वस्त किया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह जेपी नड्डा और दिल्ली का संगठन को में बधाई देता हूं। भाजपा ने दो तिहाई बहुमत से दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास जीत दर्ज किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बना चुकी हैं। ऐतिहासिक जीत से देशभर के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश आया है।