Site icon झारखंड+

पलामू: युवा संघर्ष सेना ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

पलामू : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत गरदाहा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को युवा संघर्ष सेना के बैनर तले दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य रूप से सेवानिवृत्त कर्नल संजय सिंह उपस्थित थे। उन्हें युवा संघर्ष सेना की टीम द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्नल संजय सिंह ने उक्त मैदान में वैसे युवाओं को दौड़ाया गया, जो आर्मी, नेवी, सीआरपीएफ, अग्नि वीर में फॉर्म भर कर फौजी बन कर देश की रक्षा करने के लिए उत्सुक हैं। इसके बाद कर्नल ने दौड़ने के लिए, हाई जम्प, लौंग जम्प, मेडिकल, रिटेन आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं की सफलता के लिए कई टिप्स बताया। उक्त दौड़ प्रतियोगिता में तकरीबन 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें श्रीनगर, रंका, विशुनपुरा, जपला, भवनाथपुर, मझिआंव सहित दर्जन भर से अधिक जगहों से आए युवाओं ने भाग लिया । दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने उक्त खेल मैदान का चार चक्कर यानी 1600 मीटर की दौड़ पूरी की।

ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं में फौजी बनने की जागरूकता आएगी

युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होने से युवाओं में फौजी बनने के लिए जागरूकता आएगी। साथ ही उन्हें इससे यह अहसास होगा कि उनमें कितनी क्षमता है। साथ ही टिप्स जानने से उनका जीवन उस उद्देश्य से सफल होगा, जो युवाओं ने फौजी बनने का सपना संजोया है। साथ ही श्री उपाध्याय ने कहा कि हमारी संस्था इस प्रकार के लरीकर्म का आयोजन हमेशा करती रहेगी।

ये रहे उपस्थित :-

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष झुन्नू सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदयाल उपाध्याय, केंद्रीय सचिव अविनाश कुमार, केंद्रीय महासचिव विवेक पांडेय, सदस्य दिलीप चन्द्रवंशी, सुरेंद्र यादव, अरुण गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, अमरेश पासवान, प्रेमरंजन सिंह चंदेल, शुभम पांडेय व दक्षिणी भाग- 05 के भावी जिला परिषद पद के उम्मीदवार सह समाजसेवी उदय बैठा सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version