झारखंड+

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावा-कुटाम में जंगली हाथियों ने स्कूल के दरवाज़े तोड़े, एवं स्कूल में रखे चावल को खा गए

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावा-कुटाम में बीते रात जंगली हाथियों ने स्कूल के दरवाज़े को तोड़कर स्कूल में रखें लगभग 5 क्विटंल चावल को खा गए। ग्रामीणों ने काफी मशकत के बाद वहां से हाथियों को भागने में कामयाब रहा। सितु पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया दयाल सिंह मुंडा की पत्नी लक्ष्मी देवी ने स्कूल पहुंचकर उनका जायज़ा लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चांडिल वन विभाग पदाधिकारी को फ़ोन पर विशेष जानकारी दी। वहीं पदाधिकारियों ने विद्यालय के हुए क्षतिग्रस्त दरवाज़े का जल्द मरम्मती एवं स्कूल के बच्चे के खिचड़ी के लिए चावल का जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

बीते कुछ महीनों से हाथियों की झुंड मारंगबुरू पहाड़ और पिलीद वन में डेरा डाले हुए है। जंगली हाथियों का झुंड लगातार आस-पास के इलाकों में घूम रहा है। आस-पास के गांवो के लोगों में हाथियों के आतंक का डर का बना हुआ है।

Exit mobile version