झारखंड+

रामगढ़: वर्षों बाद गांव में पहुंची बिजली, विधायिका ममता देवी ने किया उद्घाटन

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह):- आज गोला प्रखंड के साडम पंचायत के डुमरबेड़ा में वर्षो बाद बिजली पहुंची। विगत झारखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान रामगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक ममता देवी ने ममला उठाया था। साथ ही विभागीय मंत्री से भी मिली थी। विधायिका जी का प्रयास सराहनीय रहा। इसके बाद विभाग द्वारा पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिसका उद्घाटन आज विधिवत तरीके से विधायक ममता देवी ने किया।

उद्घाटन करती विधायिका

क्षेत्र के हर सुदूरवर्ती गांव में बिजली पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी : ममता देवी

उद्घाटन के मौके पर रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने कहा की रामगढ़ विधानसभा का कोई भी सुदूरवर्ती गांव नही रहेगा जहां विकास ना हो। जनता ने जिस उम्मीद से मुझे विधायक बनाया है मैं उस पर खरा उतर कर कार्य कर रही हूं। गांव के एक एक घर में लोगो के बीच में रहूंगी। जब भी जरूरत पड़े मैं सबसे पहले आपलोग के बीच रहूंगी साथ ही प्रधानमंत्री आवास वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन राशन कार्ड सभी कार्य जोर से कराने का प्रयास करूंगी।

मौके पर बीस सूत्री सदस्य कपिल महतो, समाजसेवी मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग कमलेश कुमार महतो, उपमुखिया तुलसीदास महतो, माणिक पटेल रितुलाल महतो, मंगल महतो, सैलेंद्र महतो, वकील महतो, मुकेश रविदास, मनोज रविदास, दिलिप छूटू रामचरण रविदास, बुधु गीता देवी, नीलम देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, अनिता देवी, आरती देवी और शिवचरण महतो साहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

वीडियो देखे
Exit mobile version