झारखंड+

चोगाटाढ़ गांव में पिछले दो माह से ट्रांसफार्मर ख़राब, ग्रामीण अंधेरे में रहने पर विवश

सरायकेला खरसवां : ईचागढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के चोगाटाढ़ गाँव में लगभग पिछले दो माह पूर्व से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से गांव सैकड़ों परिवार अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर ख़राब को लेकर इसकी शिकायत कि थीं, लेकिन अभी तक विधायक और बिजली विभाग मौन बैठे हुए है. गांव में ख़राब ट्रांसफार्मर को जल्द मरम्मत करने का आग्रह किया है.
चोगाटाढ़ गांव में रात को अंधेरे होने के वजह से लोगों को जंगली हाथियों का डर सता रही है. जंगली हांथिया गांव के पास सटे मारंगबुरू पहाड़ में डेरा डाले हुए है. रात को हाथियों का झुंड विचरण करने के लिए गांव के तरफ घूमते रहते है और कुछ मनचले हाथियों का झुंड गांव के घरों को तोड़- फोड़ कर नुकसान पहुंचाते है. रात में आस- पास के इलाकों के गांव में हाथियों का दहशत मचा हुआ है.

(ख़राब ट्रांसफॉर्मर का फ़ाइल फोटो)


ग्रामीणों का कहना है की ट्रांसफार्मर ख़राब होने को लेकर कि शिकायत विधायक और बिजली विभाग के पदाधिकारी को दी थीं अभी तक अधिकारी अनदेखा कर रहे है. गांव में रात को काफ़ी अंधेरा होने के वजह से काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने जल्द से ख़राब ट्रांसफार्मर को बनाने की मांग की है.

Exit mobile version