झारखंड+

गिरिडीह: बाल संरक्षण के मुद्दे पर तिसरी में जनप्रतिनिधि हुए सक्रिय किया आम सभा का आयोजन

गिरिडीह (तीसरी) : जिले के तिसरी प्रखंड में बाल संरक्षण के मुद्दे पर ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की गठन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात , माननीय जिला उपायुक्त महोदय श्री नमन प्रियेश लकड़ा (IAS) की उपस्थिति में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा हुए प्रखंड मुख्यालय में सभी VLCPC के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के पश्चात आज भंडारी पंचायत मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पिंकेश सिंह जी की अध्यक्षता में बाल संरक्षण के मुद्दे पर बाल विवाह, बाल श्रम के रोकथाम और शिक्षा को बेहतर कैसे बनाया जाए , बच्चों को बेहतर माहौल किस प्रकार दी जाए आदि सहित ग्राम के विकास संबंधी मुद्दे पर आम सभा आयोजित की गई।

सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण

कौन रहे उपस्थित

इस दौरान पंचायत मुखिया पिंकेश सिंह, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के पिंटू पाठक, रोहित कुमार, पंचायत समिति सदस्य विनोद पांडेय, मंटू शर्मा, लक्ष्मीपुर VLCPC अध्यक्ष माधुरी देवी, सचिव सह सेविका निर्मला देवी, शक्ति पांडेय प्रधानाध्यापक पुरनाडीह विद्यालय, शंकर रावत, सुदामा विश्वकर्मा, विजय राम, संतलाल रावत( वार्ड सदस्य), नंदकिशोर पंडित, BTT अनु देवी, शिवानी कुमारी, रौशन राज सहित दर्जनों बच्चे और ग्रामीण भी शामिल रहे।

Exit mobile version