श्रीलंका में फंसे सभी 19 मजदूरों की घर वापसी हो गई है। साथ ही काम कर रहे कंपनी ने मजदूरों का बकाया राशि कुल रू 8,68,777 का भुगतान कर एवं उनके घर वापसी के लिए टिकट भी कर दिया गया। श्रीलंका से सुबह 3 बजे हवाई जहाज से रवाना हुए सभी मजदूर 6 मई को 2 बजे झारखण्ड पहुँच। राज्य की माइग्रेट कंट्रोल रूम लगातार मजदूरों के संपर्क में थी। सभी मजदूरों का फूल माला पहनाकर रांची एयरपोर्ट में स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हजारीबाग और गिरिडीह से श्रीलंका काम करने गये 19 श्रमिकों ने कहा कि उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है और काम भी नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार से घर वापस आने के लिए व्यवस्था करने का आग्रह किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश पर कंट्रोल रूम द्वारा मजदूरों से संपर्क किया गया था.