झारखंड+

Ramgarh: धनेश्वर महतो ने सोना सोबरन धोती साडी योजना अंतर्गत कुदंरू कलां में धोती साडी का वितरण किया

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह): झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ सोना सोबरन धोती साडी’ योजन के अंतर्गत आज जिला परिषद सदस्य श्री धनेश्वर महतो व मुखिया किशुन राम मुंडा ने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुंदरू कलां गांव के रोजी महिला जन वितरण प्रणाली केंद्र, मुस्लिम टोला व ज्योती साव जन वितरण प्रणाली केंद्र, पत्थरगदवा में पी.एच राशनकार्ड धारकों के बीच धोती साडी और लूंगी का वितरण किया।

लोगों की बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना और आत्मनिर्भर बनाना है उद्देश्य: धनेश्वर महतो

मौके पर जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो ने कहा कि जरूरतमंद लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साडी योजना के अंतर्गत धोती साडी का वितरण किया गया है। इस योजना का उद्देश्य लोगों की बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना और आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं मुखिया किशुन राम मुंडा ने कहा कि कुंदरू पंचायत के सभी जरूरतमंद लोगों की समस्या का समाधान करना हमारा उद्देश्य है। झारखंड सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार कर लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास जारी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्योति साव व सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।

Exit mobile version