Site icon झारखंड+

सुदेश महतो: सोनाहातू उच्च विद्यालय में प्लस टू और स्मार्ट क्लास का किया गया शुभारंभ


सोनाहातू । विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा शनिवार को सोनाहातू स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में प्लस टू और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। वहीं, सुदेश ने स्मार्ट क्लास का नारियल फोड़कर व फीता काटकर उद्घाटन किया। सुदेश ने समारोह में कहा कि स्मार्ट क्लास के खुलने से विद्यार्थियों को पढाई में काफी सुविधाएं होगी और वे अच्छी तरह से अध्ययन कर पाएंगे। आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय लिखने की तैयारी है। शिक्षा के क्षेत्र में सोनाहातू और जोन्हा आगे बढ़ा है। गरीब, किसान के बच्चे उच्च शिक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे थे। मैट्रिक के बाद उनकी पढ़ाई छूट जाती थी। अब कम संसाधन में बेहतर शिक्षा देने का काम किया जा रहा है। इधर प्लस टू के लिए ग्यारहवीं कक्षा में 11 छात्र छात्राओं ने नामांकन भी करवाया।

सुदेश महतो का ट्वीट

मौके पर जिप सदस्य मंजू सिंह, पूर्व जिप अ धकध्यक्ष सुकरा मुंडा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, सीओ प्यारेलाल, बीईईओ विजयालक्षमी, केंद्रीय नेता संजय कुमार महतो, सुनील सिंह, मुखिया विकास सिंह मुंडा, सुभद्रा देवी, पंसस रुप कुमार साहू, श्याम महतो, विपिन पाल, उपमुखिया वीणापानी देवी, सुषेन प्रमाणिक, सुधीर सिंह मुंडा, प्रधानाध्यापक रामेशवर सेठ, शिक्षक दीपक कुमार महतो, दिलीप कोइरी, करम सिंह महतो, करम सिंह मुंडा, लखी मांझी समेत स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र – छात्राएं उपस्थित थे ।

Exit mobile version