Site icon झारखंड+

पिलीद हाई स्कूल स्टेडियम में सात दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण

सरायकेला खरसवां : ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्टेडियम में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) रांची से प्रशिक्षणरत अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो के द्वारा कराटे का सात दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कराटे का प्रशिक्षण की शुरूआत शुक्रवार से आरंभ हुई है. अपने आस-पास के इच्छुक युवक-युवतियां सुबह 06:30 बजे से 08: 00 बजे तक कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते है. कराटे ट्रेनर सुदेश कुमार महतो ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन में 35 युवक एवं युवतियाँ शामिल हुई थी सभी प्रतिभागियों को पंच और किक का प्रशिक्षण दिया गया.

https://jharkhandplus.com/wp-content/uploads/2022/08/VID-20220826-WA0011.mp4



सुदेश कुमार महतो ने बताया कि कराटे सीखने से शरीर स्वस्थ एवं शरीर में पूरे दिन भर फुर्ती बना रहता है. कराटे सीखने से कठिन परिस्थितियों में भी आप आसानी से अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं.

Exit mobile version