Site icon झारखंड+

Giridih : जमुआ के नये थाना प्रभारी का राजद नेताओं ने किया स्वागत

गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा): जमुआ थाना में नये थाना प्रभारी पप्पू कुमार को बुके देकर राजद नेता प्रदेश महासचिव गिरेन्द्र प्रसाद यादव, देवानंद हाजरा, वरिष्ठ नेता तीतु यादव, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष शरफुद्दीन , संजय हाजरा, युवा नेता पुरन यादव, निरंजन कुमार यादव, बीकु यादव आदि ने स्वागत किया । इस दौरान गिरेन्द्र यादव ने दोषी पर करवाईं और निर्दोष लोगों को बेवजह किसी को परेशान नहीं करने की मांग किया ।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता देवानंद हाजरा ने कहा कि 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को 27% आरक्षण बिल का झारखंड कैबिनेट में पास होने पर स्वागत किया है, और झारखंड की जनता को इसकी बधाई दी है। यह काम 15 नवंबर 2000 को जब झारखंड अलग हुआ था उसी वक्त हो जाना चाहिए था। झारखंड की जनता का वर्षों से यह माँग थी सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान किया है। राजद नेता श्री हाजरा ने कहा कि चुनाव के समय जनता से जो भी वादे राजनीतिक दल करते हैं वो पूरे होने चाहिए। जनता से झूठे वादे नहीं करना चाहिए। जनता भी जागरूक हो गई है वो समझती है कौन दल काम करेगा ? कौन नहीं करेगा?
झारखंड सरकार से उम्मीद है कैबिनेट में जो बिल पास हुआ है वो सारे बिल को विधानसभा में शीघ्र पारित कराने का काम करेगी और विभिन्न विभागों में खाली पदों पर शीघ्र बहाली निकालेगी ताकि जल्दी से जल्दी झारखंड की जनता को इसका लाभ मिल सके। मौके पर राजद नेता अर्जुन हाजरा, महादेव हाजरा, बी के यादव समेत कई लोग उपस्थित थे

Exit mobile version