झारखंड+

रामगढ़: पुलिस ने दिखाई अपनी ताकत, बकरीद को लेकर विपरीत परिस्थितियों से निपटने हेतु पुलिस का मॉक ड्रिल

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह): रामगढ़ पुलिस ने आज बकरीद पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की तैयारी को लेकर पुलिस केंद्र, रामगढ़ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। रामगढ़ पुलिस ने अपनी अपनी ताकत दिखाई और मॉक ड्रिल कर उपद्रवियों को चेतावनी दी है।

बकरीद पर्व में विधि-व्यवस्था की तैयारी को लेकर पुलिस केंद्र, रामगढ़ में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। जिस में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार मौजूद रहे।
रामगढ़ गांधी चौक स्थित पुलिस लाइन में बकरीद को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार सहित जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने उपद्रवियों से निपटने के लिए जवानों को तौर-तरीके बताए। करीब एक घंटे तक चले मॉक ड्रिल में वज्र वाहन से भीड़ हटाने के लिए गोला चलाने, पानी की बौछार करने, अगलगी से बचने, अश्रु गैस दस्ता के लिए पोजीशन समेत लाठी दस्ता को कई तकनीक से अवगत कराया गया।

दर्जनों की संख्या में रांची जिला बल के महिला और पुरुष जवानों को शहर के किसी क्षेत्र में अशांति और अप्रिय घटना की स्थिति बनने पर संयम के साथ स्वयं को सुरक्षित रखते हुए भीड़ को तितर-बितर करने समेत अन्य तकनीकी जानकारी दी गई। बताया गया कि टीम को एक्टिव रखने के लिए पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा क्राउड मैनेजेमेंट, सुरक्षा व्यवस्था और विपरीत परिस्थितियों से निपटने हेतु ब्रिफिंग दी गई।

https://jharkhandplus.com/wp-content/uploads/2022/07/VID-20220709-WA0012.mp4
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़

हाई अलर्ट पर रहेगी रामगढ़ पुलिस

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया की बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हमारी पुलिस अलर्ट है सभी थानों में स्पेशल शांति समिति की बैठक कराई जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीम लगातार गस्ती कर रही है। वही असामाजिक तत्व व उपद्रवी लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने का भी कार्य कर रही है साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजे जाएंगे। मौके पर प्रभात कुमार ,पुलिस अधीक्षक,रामगढ़, संजीव कुमार ,डीएसपी हेड क्वार्टर, और सार्जेंट मेजर मंसू गोप उपस्थित थे।

कल बुलाई गई थी शांति समिति की बैठक

रामगढ़ थाना के सभागार में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक, अंचल अधिकारी सुधीर कुमार ,रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्देश दिया है। बैठक में बिजली, पानी की समस्या पर और शहर में साफ सफाई रखने को लेकर भी चर्चा हुई। शांति समिति की बैठक में शहर के समाजसेवी कमल बगड़िया गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पूर्व चेयरमैन इंद्रपाल सिंह सैनी समाजसेवी धनंजय कुमार राजेश ठाकुर ,आसिफ इकबाल सहित शहर के शांति समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version