Site icon झारखंड+

नईसराय में धूमधाम से मनेगी महा शिवरात्रि

26 फरवरी को हवन, पूजन के साथ महा प्रसाद का वितरण

रामगढ़ | संवाददाता
नईसराय में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दौरान 26 फरवरी को हवन, पूजन के साथ महाप्रसाद का वितरण होगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर नईसराय शिव मंदिर में मंदिर समिति सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नरेश महतो ने की। इस दौरान इस वर्ष भी भंडारा में प्रसाद पूड़ी और हलवा वितरण करने पर सहमति बनी। कार्यक्रम के दिन बुधवार को सुबह 8 बजे पूजन, 12 बजे हवन समाप्ति के बाद दोपहर 2 बजे भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति सदस्यों ने भंडारा के लिए आटा, घी, सूजी, रिफाइन, चीनी, काजू, किशमिश आदि सामग्री शिव प्रेमियों से सहयोग का आग्रह किया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद प्राप्त करने की अपील की गई। मौके पर मुख्य रूप से अरविंद जयसवाल, प्रमोद तिवारी, चंदेशर रजक, बालेश्वर ठाकुर, उदय राय, शंभू गुप्ता, राहुल गुप्ता, संतोष साव, संजय जयसवाल, सुनील गुप्ता, परमेश्वर मुंडा, राजा जयसवाल, शंकर तिवारी, शंभू तिवारी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version