Site icon झारखंड+

रामगढ़: ICRKU प्रतिनिधियों द्वारा रेल अस्पताल का निरीक्षण

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह):- बरकाकाना स्थित रेलवे स्वास्थ्य केन्द्र में रेलकर्मियों के इलाज के लिए कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलकर्मियों और उनके आश्रितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन संगठन के प्रतिनिधियों के साथ तत्काल रेलवे अस्पताल पहुंचे। उस समय उपलब्ध डॉक्टर हलदार जो पतरातु सब डिविजनल अस्पताल में पदस्थापित हैं, से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें पतरातु से बरकाकाना स्वास्थ्य केन्द्र पर रेलकर्मियों के सावधिक स्वास्थ्य जांच ( पी एम ई / वी टी) के लिए भेजा गया है। इलाज कराने के लिए प्रतीक्षारत रेलकर्मियों और उनके आश्रितों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। मो ज़्याऊद्दीन ने डॉक्टर हलदार से बातचीत की और उनसे समाधान का आग्रह किया। डॉक्टर हलदार ने कहा कि आप अपनी बात उच्च अधिकारियों के समक्ष रखें.

चिकित्सक और अन्य सुविधाओं के उपलब्ध नहीं होना गंभीर मामला है – मो ज़्याऊद्दीन

मो ज़्याऊद्दीन ने मंडल स्तर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को सूचित करते हुए इस समस्या का समाधान के लिए बात रखी।
उन्होंने कुछ प्रमुख मांग इस प्रकार रखते हुए कहा कि ये सभी लिखित रूप से रेल प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे :-

ईसीआरकेयू इन विषयों को गंभीरता से उच्च स्तरीय बैठकों में उठाता रहा है और आगे भी इन्हें उठाते हुए अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. इस मौके पर मो ज़्याऊद्दीन के साथ केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, डी के मौईत्रा, सरयू प्रसाद, अरविंद कुमार, मुकेश लाल, राकेश रंजन सिंह सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version