झारखंड+

रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह):- जिले के राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य सह भाजपा झारखंड प्रदेश के महामंत्री प्रो. आदित्य साहू, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीन मेहता एवं पूर्व उप प्रमुख ओरमांझी के गोविंद साहू उपस्थित थे। इस स्वागत समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा के साथ आकर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण माननीय कुलाधिपति द्वारा दिया गया।

देश का विकास शिक्षकों पर ही निर्भर है: प्रो. आदित्य साहू

मुख्य अतिथि प्रो. आदित्य साहू ने स्वागत समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, होना चाहिए। देश का विकास शिक्षकों पर ही निर्भर है। अतः उन्हें निष्ठा, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर देना चाहिए जिससे भारत का भविष्य उज्जवल हो सके। मंच का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल द्वारा किया गया इस स्वागत समारोह में विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, विभिन्न संकायों के संकयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version