झारखंड+

अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय पिलीद की छात्रा इन्टर कला संकाय 2022 की परीक्षा में रोहिणी और पूजा बनीं सरायकेला जिला टॉपर

चांडिल: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा आयोजित 2022 की इंटर कला संकाय की परीक्षा में ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय पिलीद की दो छात्रा सरायकेला-खरसवां जिला टॉपर बनीं।
रोहिणी कुमारी सरायकेला जिला के पहली जिला टॉपर बनीं रोहिणी का कुल प्राप्तांक 447 अंक जबकि 440 अंक लाकर द्वितीय जिला टॉपर पूजा कुमारी बनीं।

(पुजा कुमारी का फ़ाइल फ़ोटो)


पुजा कुमारी सरायकेला जिला के ईचागढ़ प्रखंड के बिस्टाटांड गांव की निवासी है।
पूजा कुमारी के माता-पिता एक कृषक परिवार से ताल्लुक रखते है। पूजा ने बताया कि मेरी सफलता का राज मेरी कड़ी मेहनत और साथ-साथ मेरे माता पिता एवं शिक्षकों का श्रेय है।

(रोहिणी कुमारी का फ़ाइल फ़ोटो)

पूजा कुमारी और रोहिणी कुमारी दोनों ने बताया कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। और देश सेवा के साथ समाज के हित का काम करना चाहती है।

Exit mobile version