आपका सबसे करीबी संवाददाता नीरज कुमार
Giridih (पिरटांड) : प्रकृति उपासना का पर्व करमा, पिरटांड खुखरा एवं आसपास के इलाके में धूमधाम से मनाया गया। खुखरा के भागलपुर, लक्ष्न्पुरा, बरियारपुर, जमूवाटांड , सहित अन्य स्थानो मे करमा की धूम रही। मंगलवार को खुखरा में उपमुखिया गोवर्धन रजक करम डाली को काटकर लाए। वहां पर मौजूद महिलाओं ने विधिवत करम डाली की पूजा अर्चना की। उसके बाद ढोल एवं मादर एंव डीजे की आवाज पर करमा गीत गाती हुई महिलाएं पूजा पंडाल तक पहुंची। शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात करम डाली व जाआ का विसर्जन किया गया।
वहीं शाम में खुखरा गांव में बनाए गए करमा पूजा पंडाल में करमा डाली के समक्ष महिलाओं की उपस्थिति में पंचयात प्रतिनिधियो ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसी तरह लक्ष्न्पुरा में भी युवक-युवतियां मांदर की थाप पर थिरकते रहे। यहां भी विधिवत पूजा-अर्चना की गई। खुखरा के अलावा आसपास के , करमाटांड , जहाजपुर, पर्वतपुर, पांडेयडीह सहित विभिन्न गांवों में करमा पर्व धूमधाम एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इधर देर शाम करम डाली लाने के लिए श्रद्धालु जंगल पहुंचे। करम डाली लाने के दौरान युवक-युवतियां मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए। रातभर पूजा अर्चना के बाद बुधवार को करम डाली का विसर्जन किया गया। इलाकों में बड़े धूमधाम के साथ करमा पर्व मनाया जाता है। विसर्जन के बाद श्रद्धालु पारना करेंगे उसके बाद करमा उत्सव संपन्न होगा।