चाईबासा : अज्ञात घातक बीमारी को लेकर बुधवार को चिकित्सा टीम की ओर से चाईबासा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. यह घातक बिमारी एक वायरस की तरह है जो इसकी चपेट में आने से शरीर में बूंदे जैसे दाने निकल रहे है. यह संक्रमित बिमारी ज्यादातर बच्चों में देखी जा रही है. इसकी अविलंब रोकथाम के लिए चांडिल प्रखंड के आदर्श कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पोद्दार जी ने झारखंड राज्य के अध्यक्ष श्री रबींद्रनाथ महतो जी को ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देकर आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया, अध्यक्ष जी ने त्वरित संज्ञान में लेकर चाईबासा डीसी सर को ईलाज हेतू हर-संभव मदद करने का निर्देश दिया.
चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में बड़ा महुलडीहा गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 86 जनों का जांच किया गया है तथा जांच उपरांत संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों का आवश्यकतानुसार इलाज भी किया जा रहा है. दिउड़ीसाई टोला के ग्रामीणों वालों ने अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो व सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पोद्दार के प्रति आभार प्रकट किया है.