झारखंड+

पलामू: पांकी सरकारी स्कूल के बच्चों के भविष्य अंधेरे में खुद पहुंचे शिकायत करने थाने, सरकारी स्कूल में न शिक्षा बेहतर न बच्चों को मिल रहा गुणवत्तापूर्ण भोजन

पांकी{पलामू}:- पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना अंतर्गत से एक चौंकाने वाली मामला आई है जहां पर बच्चों ने राजकीय उत्कर्मित मध्य विद्यालय तुनुदाग ( गणेशपुर ) के शिक्षक के खिलाफ खुद थाने में लिखित आवेदन दी है। जिसमें बच्चों ने प्रधानाध्यापक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए बच्चों द्वारा कहा गया कि हम सबको ना स्कूल सही से समय पर खुलती है नहीं हम सबको गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलती है ना सरकार द्वारा दी गई पैसा मिलती है, ना ड्रेस मिलती है बिना ड्रेस पहने स्कूल आते हैं ना ही किसी तरह की सरकारी स्कूल की लाभ हम सब बच्चों को मिल पाती है। साथ ही शिक्षक के ऊपर बच्चों ने कहा कि हम सब पढ़ाने के लिए ऑफिस में जाकर सर को कहते हैं तब सबको खूब पिटाई करते हैं, और वे ऑफिस में सोए रहते हैं। इससे बच्चों में नाराजगी है।

वीडियो देखें

ग्रामीण भी है नाराज, मुखिया ने भी नही की पहल

आसपास के ग्रामीणों ने भी स्कूल की कमियों को गिनाए, और घोर निंदा की इधर बच्चों द्वारा भी मुखिया की स्कूल की कमियों की शिकायत बताई गई फिर भी मुखिया ने इसकी पहल नहीं की, तब जाकर बच्चों ने थाने की आश्रय लिया अब देखना लाजमी होगा कि बच्चों द्वारा मिली शिकायत पर करवाई होती है या ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। इधर पत्रकार की टिम ने थाना प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता से संपर्क करने पर जानकारी मिली की बच्चों द्वारा आवेदन मिली है। मेरे संज्ञान की नहीं है मैं इसका ध्यान आकृष्ट पांकी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कराया हूं।

शिक्षक की कमी का बनाया बहाना

प्रधानाध्यापक आशिक हुसैन से पूछे जाने पर, दबे लहजे में उन्होंने बोला कि टीचर की कमी है हम सब दो शिक्षक है और 1 से 8 तक क्लास है। इस वजह से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दे पाता हूं भोजन के संबंध में पूछे जाने पर उन्हें दबे स्वर में कहा कि कभी कभार कमी बेसी होती रहती है।

इधर बच्चों को पिपराटांड़ थाना प्रभारी द्वारा समझा-बुझाकर स्कूल भेजा गया
साथ ही स्कूल में बच्चों के पहुंचने पर प्रबंधक द्वारा डरा धमकाकर वीडियोस बनाया गया की बोलो मैं ऐसे ही थाना में आपस में झगड़ा करके गया था जो समझौता हो गई। फोटो में प्रबंधक द्वारा वीडियो बनाया गया साफ देख सकते हैं।

Exit mobile version