Home Blog Page 3

नौकरी : वायुसेना में अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

वायु सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवक एवं युवतियों के लिए खुशखबरी है भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत अग्निवीर (वायु) 01/2023 की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो रहा हैं। जो 7 नवम्बर से 23 नवम्बर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवा ऑफिशियल वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइनआवेदन दे सकते हैं।

भारतीय वायु सेना पहली बार महिला अभ्यर्थियों को भी भर्ती करने जा रही है।

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना पहली बार महिला अभ्यर्थियों की भी भर्ती करने जा रही है। वायु सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाली महिलाएं भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

आपको बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हुए कैंडिडेट को ही आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अतः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही जरूरी है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर की संध्या 5:00 बजे से लेकर 23 नवंबर संध्या 5:00 तक चलेगी। भर्ती की आगे की प्रक्रिया के बारे में बाद में विज्ञापन दिया जाएगा।

वायु सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के विज्ञापन के साथ-साथ अन्य किसी प्रकार की जानकारी http://agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

झारखंड : “ऑपरेशन ऑक्टोपस” में मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की कमर टूटी

झारखंड में नक्सलियों के कमर तोड़ने में झारखंड पुलिस को सफलता मिली है। नक्सली इलाकों में घुसकर सुरक्षाबलों ने बहादुरी के झंडे गाड़ दिये हैं। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

आज बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन ऑक्टोपस” के तहत संयुक्त अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी क्षेत्र में नक्सलियों पर संयुक्तबलों ने जबरदस्त प्रहार किया। सुरक्षाबलों को टारगेट कर बिछाए गये भारी मात्रा में सिलिंडर और टिफिन बम बरामद किए गए है।

सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के पूर्णतः सफाये को लेकर अभियान लगातार जारी, टूटी नक्सलियों की कमर

बूढ़ापहाड़ के नवाटोली एवं जोकपानी क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा 10 किलो का 17 सिलिंडर बम, 74 खाली सिलिंडर, दो किलो का 19 टिफिन बम, 12 प्रेसर IED, 09 तीन से पांच किलो का चेक वल्व IED, 06 ट्रेंगल IED, 68 इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, 98 नॉन इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, कोडेक्स वायर 300 मीटर सहित अन्य भारी मात्रा में समान बरामद किया गया है।

झारखंड में विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा स्कूल किट , राशि जारी

समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जल्द स्कूल किट मिलेगा। इसके लिए 28.41 करोड़ रुपये निर्गत किया है। यह राशि जिलों को उपलब्ध करा दी गई है।

सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को जल्द स्कूल किट उपलब्ध कराएं। साथ ही इस संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को दें। इस योजना से लगभग 80 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

भेजी गई राशि से छात्रों को पेन, पेंसिल, रबर, कटर तथा इस्ट्रमेंट बॉक्स उपलब्ध कराए जाने का निर्देश है। विभाग के स्तर से इसके लिए कक्षा वार राशि का निर्धारण किया गया है। इसके तहत कक्षा एक से दो के लिए ₹प्रति छात्र 25 रुपये, कक्षा तीन से पांच के लिए ₹80 रुपये और कक्षा 6 से 8 के लिए ₹105 रुपये निर्धारित किए गए हैं। विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के एसएमसी खाते में उपलब्ध कराई गई राशि से स्कूल किट की खरीदारी कर बच्चों को दी जानी है।

किसे क्या मिलेगा

कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों को सिर्फ पेन, पेंसिल, रबर व कटर दिया जाएगा। कक्षा तीन से पांच के छात्रों को 50 रुपये की लागत से पेन, पेंसिल, रबर व कटर के साथ 30 रुपये की लागत से इस्ट्रमेंट बॉक्स दिया जाएगा। वहीं, कक्षा छठी से आठवीं तक के सीनियर छात्रों के लिए पेन, पेंसिल, रबर व कटर के लिए 75 रुपये खर्च किए जा सकेंगे, जबकि इस्ट्रमेंट बॉक्स के लिए 30 रुपये निर्धारित हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राशि जिलों को पहले ही भेजी गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति को राशि उपलब्ध कराने और सामग्री की खरीदारी के लिए दिशा-निर्देश जारी नहीं होने के कारण समय से छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। अगस्त-सितंबर माह में ही खरीदारी होनी चाहिए थी। अब विभाग ने जल्द खरीदारी करने का निर्देश दिया है। उधर, शिक्षकों का कहना है कि इस वर्ष सत्र जुलाई से शुरू हुआ है। इसके बाद भी चार माह हो गए हैं, लेकिन स्कूल किट विद्यार्थियों को नहीं मिले हैं। विद्यार्थी स्कूल किट के इंतजार में हैं।

कोडरमा : घंघरी ने जमाया 2 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा

कोडरमा : चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में वाई .ए .सी चंदवारा के तत्वधान में हुए दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन हो चुका है। इस टूर्नामेंट में जिले की कुल आठ टीमें भाग ली थी, जिसका उद्घाटन मैच सूर्या फुटबॉल एकेडमी कोडरमा बनाम गुम्मो के बीच खेला गया था। इस मैच के उद्घाटन करता पुलिस लाइन के मेजर श्री विनाश टुडू सार्जेंट श्री मनीष कच्छप एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा एवं चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला घंघरी बनाम गुम्मो के बीच (30/30 मिनट) का खेला गया। दोनों ही टीमें ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने खेल में ही दो-दो गोल किए अंततः पेनेल्टी शूटआउट में घंघरी की टीम विजय हुई। इस मैच के पूर्व डोमचांच बनाम चंदवारा महिला टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें डोमचांच महिला टीम 1/0 से विजय हुई। वही फाइनल मैच में 100 मीटर के तिरंगे के साथ पूरे ग्राउंड को भव्य तरीके से सजाकर कैंब्रिज अकैडमी के बच्चों के द्वारा स्वागत और राष्ट्रीय गान के साथ फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया गया था तथा गुम्मो एवं घंघरी टीम को टीम लॉन्च पैड के द्वारा सभी खिलाड़ियों को जर्सी देकर फाइनल मैच में उतारा गया था।

बबलू राणा ने अंतिम 5 मिनट में दागे 2 गोल

फाइनल मैच के दौरान अंतिम 5 मिनट में लगातार दो गोल करने वाले बबलु राणा को मैन ऑफ द मैच तथा गुम्मो के प्रशांत पांडे को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। वही डोमचांच महिला टीम के काजल कुमारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मैच में निर्णायक की अहम भूमिका सोनू गुप्ता संजय दास एवं राहुल यादव ने निभाई।

इस मौके पर उपस्थित विनाश टू डू ने कहा कि जितना भव्य तरीके से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया उसके लिए पूरे चंदवारा वाई. ए. सी. की टीम बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हरसंभव ग्रामीणों से संबंध बनाने के लिए प्रयासरत हैं आप हम से मित्रता पूर्ण व्यवहार करें हम यह अपेक्षा करते हैं। वही मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से 2 दिन में ही इतना भव्य तरीके से आयोजन किया गया, यह बहुत ही सराहनीय है। इस पूरे मैच का कवरेज ड्रोन कैमरा के द्वारा तथा यूट्यूब पर प्रसारित किया गया वही पूरी सोशल मीडिया पर इस सफल फुटबॉल टूर्नामेंट का वाई. ए. सी को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर उप मुखिया बसंती देवी, नारायण पांडे, अशोक सिंह, पूर्व खिलाड़ी एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय भारती , राकेश पंडित, अजय भारती, साकेत भारती, CA राम कृष्णा पंडित,मिथिलेश रजक, गोविंद ,रंजीत कुमार, विकास कुमार, शिक्षक सोनू कुमार , नरेश कुमार,छोटेलाल बरनवाल, दीपक कुशवाहा, प्रकाश शर्मा, कृष्णा पंडित, सिकंदर यादव, प्रमोद यादव एवं हजारों दर्शक उपस्थित थे।

चतरा: नहीं मिला ड्रग्स तो काट ली हाथ की नसें, नशे की लत में खुदकुशी करने का प्रयास

चतरा: जिले में नशे का कारोबार किसी से छुपा नहीं है लेकिन इसकी जद में यहां की युवा पीढ़ी इस कदर आ गई है कि युवा अब अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

नशे की चपेट में सिर्फ संभ्रांत घरों के लड़के ही नहीं बल्कि गरीब युवा भी आ गए हैं। कुछ ऐसी ही घटना गुरूवार को भी हुई जब शहादत चौक पर कराए जा रहे भवन निर्माण कार्य में कार्यरत एक मजदूर ने अपने हाथ की नस को काटने का प्रयास किया। इस प्रयास में मजदूर ने अपने हाथ को कई स्थान पर न सिर्फ ब्लेड से काट लिया बल्कि अपनी हथेली में कई जगह उसने पिन से छेद भी कर डाला। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल साथ में काम कर रहे कांट्रेक्टर व कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया गया। मजदूर की पहचान इस्माइल के रूप में हुई है। और वह बंगाल का रहने वाला बताया जाता है। हालांकि उक्त कर्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे लोग हाथ काटने का कारण शराब का सेवन करना बताते रहे परंतु उक्त युवक ने घटना के समय शराब नहीं पी रखी थी। बताते चलें कि चतरा में ड्रग्स के लिए जान देने का प्रयास करने की यह पहली घटना नहीं घटी है बल्कि एक दो युवक तो जान भी दे चुके हैं। हालांकि ऐसी बात नहीं है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इसके रोक थाम के लिए प्रयास नहीं कर रही है। प्रशासन ने इस मामले में बहुत हद तक कामयाबी भी पाई है।

Ramgarh: नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने मरार में किया विधुत ट्रांसफार्मर का उदघाटन।

रामगढ़ (सौरभ नारायन सिंह) : जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 09, बरवा टांड़ पारगढा गांव में लगे 25 केवीए विधुत ट्रांसफार्मर कुछ दिन पूर्व खराब हो गया था। इसकी सूचना लोगों ने नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो को दी। उन्होंने तुरंत नया ट्रान्सफार्मर उपलब्ध करवा दिए। जिसका उदघाटन आज नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया गया।

दिन में घर के बाहर बल्व जलता नहीं रहने दें: मनोज कुमार महतो

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि मरार गांव के लोग ट्रांसफर्मर के अभाव में पिछले कई दिनों से अंधेरे में रहने को विवश थे। जिससे घरेलू कार्य से लेकर बच्चों की पढाई तक प्रभावित हो गई थी। लोगों की मांग पर तुरंत बिजली विभाग की अधिकारियों से सम्पर्क कर ट्रांसफर्मर उपलब्ध कराया है। इससे ग्रामीणों के घरों में बिजली की आपूर्ति चालू हुई। उन्होंने ग्रामीणों से लगाए गए ट्रांसफार्मर की हिफाजत करने पर जोर देते हुए बिजली की बचत करने की अपील की। कहा कि जरूरत भर ही बिजली का उपयोग करें।


मौके पर विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद शिव शंकर मिश्रा इनके अलावा जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार साहू,डब्लू करमाली,वार्ड सचिव सुजीत बेदिया,बबलू मिश्रा सुरेन बेदिया सुरेन्द्र राजवार मिथिलेश,अजीत बेदिया,प्रदीप कुमार,जगन मुंडा,धनंजय सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित थे

रामगढ़: ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह):- आज रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में ओबीसी को दिए गए 27% आरक्षण को वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार के द्वारा समाप्त किए जाने के विरोध में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने बैठक का आयोजन किया। बैठक भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर परिषद मंडल अध्यक्ष अर्जुन महतो की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक सोनकर उपस्थित हुए।

मौके पर मुख्य अतिथि दीपक सोनकर उर्फ मुन्ना खटीक ने बताया की भाजपा की सरकार ने पंचायत निकाय चुनाव में ओबीसी को 27% आरक्षण देकर हमें सम्मानित करने का काम किया था। मगर वर्तमान जेएमएम की सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने उसे समाप्त कर समस्त ओबीसी जनता को ठगने का काम किया है। इसके विरोध में ओबीसी मोर्चा पूरे प्रदेश से भारी संख्या में 20 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

ये रहे उपस्थित

इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, ओबीसी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष गणेश साहू,प्रदीप साहू, जिला उपाध्यक्ष हरिनारायण कुशवाहा,अजीत यादव,विनोद प्रसाद,प्रकाश महतो, डॉ.रोहन लाल,सीताराम महतो,प्रेमशंकर महतो इत्यादि लोग उपस्थित थे।

चतरा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला वासियों को दी बड़ी सौगात, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दीप जलाकर किया शुभारंभ

चतरा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज जिला वासियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया और मुख्यमंत्री ने 219 करोड़ की 109 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। मंच पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक अम्बा प्रसाद के साथ कई गणमान्य भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का किया गया भव्य स्वागत

आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल से चतरा जिला वासियों को 3 अरब 23 करोड़ 71 लाख 51 हज़ार 413 रुपये की बड़ी सौगात दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 67 योजनाओं के शिलान्यास, 42 का उद्घाटन एवं 196677 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण हुआ। वही मुख्यमंत्री के कर कमलों से 186 करोड़ 96 लाख 64 हजार की लागत से कुल 67 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं 32 करोड़ 72 लाख 45 हजार 362 रुपये की राशि से बने 42 योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया। मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कार्यक्रम के दुरान मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगते रहे।

मुख्यमंत्री का ट्वीट

चतरा को जल्द मिलेगा समहरणालय

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने मंच से एलान किया कि चतरा जिला को जल्द अपना समाहरणालय मिलेगा। साथ ही चतरा में जल्द से जल्द डेरी प्लांट भी खोला जाएगा।

रामगढ़ महाविद्यालय में स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) : रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- वन और यूनिट-2 के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा और पोषण सप्ताह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन स्वरूप एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए यूनिट-2 की प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ अनामिका ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है और साथ में हमें अपने पोषण पर भी अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यूनिट -1 की प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. कामना राय ने स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सभी स्वयंसेवकों की सराहना की एवं उन्हें आगामी कार्यक्रमों में इसी तरह बढ-चढकर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में रामगढ़ महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सरिता सिंह, रामाज्ञा सिंह डॉ प्रीति कमल, डा.रोज उराँव, डॉक्टर बलवंती मिंज, डा. राहुल कुमार, शाहनवाज हुसैन और जितेंद्र राणा के द्वारा एन.एस.एस. के सक्रिय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

पटेल जी के आदम कद प्रतिमा स्थापित करने एवं उनके सम्मान के लिए न्यायालय ही नहीं ,जेल भी जाने को तैयार : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) : अनुमंडल न्यायालय रामगढ़ द्वारा जारी की गई नोटिस मैं न्यायालय गिरीडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी जी, धनेश्वर महतो,अरविंद महतो, सुरेश महतो, संजय चौधरी और नीरज मंडल उपस्थित हुए।

मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कानून के द्वारा बनाई गई संविधान का हम सभी सम्मान करते हैं। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पटेल चौक स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी आदम कद प्रतिमा पुण: स्थापित करने के लिए पटेल छात्रावास समिति के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मेरे द्वारा पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर भूमि पूजन की गई थी। किंतु कॉग्रेस पार्टी रामगढ़ के विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव एवं कांग्रेसियों के द्वारा प्रतिमा स्थापित की भूमि पर नियोजित तरीके से झूठा षड्यंत्र जालसाजी के तहत विवाद की गई। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि के द्वारा जिला प्रशासन एनएचआई के पदाधिकारी एवं आम जनता को बरगलाने एवं उकसाने का काम किया और आदम कद प्रतिमा स्थापित करने का विरोध किया गया। जिसको लेकर पटेल छात्रावास समिति वं आजसू पार्टी एवं रामगढ़ जिला के प्रबुद्ध लोगों के साथ अनिश्चितकालीन धरना लगातार 6 दिन मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर की गई। अंत में जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन प्रशासन सीओ सीआई कर्मचारी एवं आमीन के द्वारा एवं एनएचआई के पदाधिकारी की उपस्थिति में पटेल जी की स्थापित भूमि पूजा स्थल भूमि जांच की गई जो कि उक्त भूमि एनएचआई की निकली और कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आया।

इस बार खूब धूमधाम से मनाई जाएगी पटेल जयंती

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आगे कहा कि पटेल छात्रावास समिति के द्वारा इस बार पटेल जयंती खूब धूमधाम से मनाई जाएगी। हम लोगों का प्रयास है कि पटेल चौक रामगढ़ का हृदय स्थल झारखंड के साथ पूरे भारत देश में एक अलग पहचान के रूप में जानी जाए* और साथ ही कहा कि एन एच आई के द्वारा फ्लाईओवर निर्माण के कारण यहां पर स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को हटाई गई थी जो कि अब पुण: पटेल चौक रामगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद प्रतिमा स्थापित आने वाले पटेल जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को की जाएगी।

ये रहे उपस्थित

मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, रामगढ़ सदर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो,अरविंद महतो, सुरेश महतो, झलक देव महतो, संजय चौधरी, नीरज मंडल, बृजनंदन महतो, वकील आनंद अग्रवाल,बंशीधर गोप, झलक देव महतो, नगर परिषद वार्ड नंबर 30 प्रतिनिधि मनोज महतो, नुनु लाल महतो, सुरेंद्र दांगी, लेखराज महतो, संदीप महतो सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण शामिल थे।