झारखंड+

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र के पोचरा में किया गया डस्टबिन का वितरण

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) :- आज नगर परिषद क्षेत्र के पोचरा में नगर लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। संयुक्त रूप से लोगों के बीच हरे एवं नीले डस्टबिन का वितरण, परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया और उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा किया गया।

लोगों को स्वक्षता के प्रति जागरूक कर रहे

डस्टबिन वितरण के मौके पर युगेश बेदिया ने कहा कि लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है, लोग डस्टबिन में अपने घर का कचरा एकत्रित कर रखेंगे जिससे घर मे गंदगी न फैलेगी।
वहीं मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। नगर परिषद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ नगर परिषद का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वच्छ भारत के निर्माण एवं क्षेत्र की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे क्षेत्र की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे नगर परिषद के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।

डस्टबिन वितरित करते नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

मौके पर वार्ड पार्षद चितु महतो,पवन यादव,जानकी यादव,सुमित कुमार,वार्ड जमादार आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version