झारखंड+

कोडरमा: मुखिया व फाउंडेशन के सहयोग से रोगियों ने कराया मुफ्त इलाज


कोडरमा ( श्रीकांत शर्मा): झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर चंदवारा पश्चिमी सभागार में चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में व जीवन सवेरा फाउंडेशन के सौजन्य से मुक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत चंदवारा पश्चिमी के मुखिया व जीवन सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक राजू भाटिया तथा उप मुखिया बसंती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटक किया। स्वस्थ जांच शिविर में हजारीबाग व कोडरमा से आए अनुभवी डॉक्टरों डॉ राकेश, रोशन ,डॉ आरके सिंह, डॉ अनुपमा, डॉ अजय कुमार , डॉ विशाल कुमार, व अन्य सहयोगियों के साथ आए।

रोगियों का मुफ्त में किया गया जांच, मुफ्त बाटी गई सैनिटरी पैड

उपस्थित स्वस्थ कर्मियों ने जांच करवाने आए रोगियों के ब्लड शुगर बीपी तथा अन्य शारीरिक जांच मुफ्त में किया। इसके अलावा महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करने हेतु लेडीस डॉक्टर के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया जहां सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।

इस मौके पर जीवन सवेरा फाउंडेशन के डायरेक्टर उदय चंद्र किशोर व सरवर आजाद खान ,शंकर पांडे ,कुंदन कुमार, संदीप कुमार बंटी, कुमार शंभू, पासवान महेश पंडित, नंदू शर्मा, विनोद साहू, प्रदीप पंडित, पप्पू मोदी, मुकेश राही उपस्थित रहे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में रोगियों ने मुफ्त इलाज कराए।

Exit mobile version